ETV Bharat / city

बंजार पुलिस ने 30 स्लीपर के साथ दो को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

People Arrested With Sleepers in Kullu, जिला कुल्लू के बंजार में पुलिस ने वीरवार देर रात नाके के दौरान 30 देवदार के स्लीपर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

People Arrested With Sleepers in Kullu
कुल्लू में बंजार पुलिस ने 30 स्लीपर किए बरामद, दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:46 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बठाहड़ चौक पर बंजार पुलिस टीम ने वीरवार देर रात नाके के दौरान 30 देवदार के स्लीपर बरामद किए (Banjar police arrested Two people with 30 sleepers) साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की टीम बठाहड़ चौक पर गश्त पर थी, इसी बीच एक गाड़ी बंजार की तरफ से बठाहड़ चौक की तरफ आई.

पुलिस टीम ने गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. जीप को पीछे से तिरपाल से ढका हुआ (Banjar Police Caught Jeep Of Cedar Wood) था. चालक के साथ जीप में एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था. पुलिस टीम ने जब चालक से ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात मांगे तो वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस पेश न कर सका और घबरा गया.पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में देवदार के 30 स्लीपर पाए गए. चालक के पास लकड़ी का परमिट या लाइसेंस नहीं था.

जिसके बाद पुलिस ने स्लीपर से भरी जीप को कब्जे में ले लिया और वन विभाग को सुपुर्द (Wood smuggling in himachal ) किया. गाड़ी के मौजूद चालक की पहचान नरेंद्र कुमार गांव कोकी डाकघर पुजाली तहसील बंजार जिला कुल्लू उम्र 25 साल और इसके साथ बैठे व्यक्ति की पोखराज गांव खावल (गजेहड) डाकघक पुजाली तहसील बंजार उम्र 33 साल के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि बंजार पुलिस की टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी (People Arrested With Sleepers in Kullu) है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग,डॉ. संजय ठाकुर ने अध्यक्ष के रूप में ली शपथ

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बठाहड़ चौक पर बंजार पुलिस टीम ने वीरवार देर रात नाके के दौरान 30 देवदार के स्लीपर बरामद किए (Banjar police arrested Two people with 30 sleepers) साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की टीम बठाहड़ चौक पर गश्त पर थी, इसी बीच एक गाड़ी बंजार की तरफ से बठाहड़ चौक की तरफ आई.

पुलिस टीम ने गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. जीप को पीछे से तिरपाल से ढका हुआ (Banjar Police Caught Jeep Of Cedar Wood) था. चालक के साथ जीप में एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था. पुलिस टीम ने जब चालक से ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात मांगे तो वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस पेश न कर सका और घबरा गया.पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में देवदार के 30 स्लीपर पाए गए. चालक के पास लकड़ी का परमिट या लाइसेंस नहीं था.

जिसके बाद पुलिस ने स्लीपर से भरी जीप को कब्जे में ले लिया और वन विभाग को सुपुर्द (Wood smuggling in himachal ) किया. गाड़ी के मौजूद चालक की पहचान नरेंद्र कुमार गांव कोकी डाकघर पुजाली तहसील बंजार जिला कुल्लू उम्र 25 साल और इसके साथ बैठे व्यक्ति की पोखराज गांव खावल (गजेहड) डाकघक पुजाली तहसील बंजार उम्र 33 साल के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि बंजार पुलिस की टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी (People Arrested With Sleepers in Kullu) है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग,डॉ. संजय ठाकुर ने अध्यक्ष के रूप में ली शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.