किन्नौर: किन्नौर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब सभी राजनितिक दल सक्रिय होते नजर आ रहे (Himachal Pradesh Assembly election 2022) हैं. इन दिनों दर्जनों राजनितिक दल जिले में अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं. जिले के रिकांगपिओ में अब तक दर्जनों छोटे बड़े राजनितिक दल के नेताओं ने किन्नौर में विधानसभा चुनावों मे जीत दर्ज करने के साथ यहां के स्थानीय मुद्दों को प्रेस के सामने रखा है. इसी कड़ी में आज रविवार को रिकांगपिओ में बहुजन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी भी किन्नौर से अपना चुनावी प्रचार शुरू कर रहे (Bahujan Samaj Party in Kinnaur) हैं.
बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के अंदर आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए किन्नौर (68) विधानसभा क्षेत्र से चुनावी प्रचार शुरू किया हैं, जिसकी हुनकार आज रिकांगपीओ से भरी गई है. भाई चारा नामक अभियान के माध्यम से जिलाभर में अब चुनाव प्रचार का काम शुरू किया गया (Bahujan Samaj Party brotherhood campaign) है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी जिले के एहम मुद्दों को लेकर जनता के बिच जाएगी और भाईचारा अभियान के तहत समाज को एक करने का प्रयास भी करेगी.
बहुजन समाजवादी पार्टी किसी भी जातिवाद पर विश्वास नहीं करती और जिले के अंदर बहुजन समाजवादी पार्टी की गोपनीय सर्वें टीम जिले में बेहतर और काबिल उम्मीदवार की तलाश कर रही है, जो आगामी विधानसभा चुनावों मे किन्नौर से सीट को जीता सके. ऐसे उम्मीदवार को बहुजन समाजवादी पार्टी टिकट देगी. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला प्रदेश विधानसभा का सबसे अंतिम विधानसभा सीट नंबर है. ऐसे में इस दुर्घम क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी प्रदेश स्तर पर जिला किन्नौर से चुनावी प्रचार का काम शुरू कर रही है और समाज के हर वर्ग को भाईचारा अभियान के तहत एक साथ लेकर चलने का काम करेगी.