कुल्लू: जिले में कोरोना की लहर आने से बाद यहां भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार शाम को इस साल के सबसे अधिक 109 मामले आए थे. ऐसे में लोग अब सहम गए हैं. शहर में पुलिस और सहभागिता, रुस्तम वालंटियर्स की टीमें लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर रही हैं.
इसी कड़ी में अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर नगर परिषद कुल्लू की टीमें भी बाजार में उतरेंगी. बाजार में नगर परिषद के कर्मचारी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे. जो शख्स बाजार में बिना मास्क घूम रहा होगा, उसे मास्क देने के साथ ही चेतावनी भी दी जाएगी. आगे से वह इस तरह से बिना मास्क बाजार में न घूमें. इसके लिए नगर परिषद द्वारा वार्ड सदस्यों की सहायता ली जाएगी.
कोरोना के खिलाफ चलाई जाएगी मुहिम
वार्ड सदस्य भी अपने वार्डों में कोरोना के खिलाफ मुहिम चलाएंगे. इसके लिए पिछले दिनों नगर परिषद कुल्लू की एक बैठक भी हुई है, जिसमें एसडीएम सदर डॉ. अमित गुलेरिया भी शामिल हुए थे. बैठक में शहर में कोरोना से निपटने को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई.
बाजार में लोगों को किया जाएगा जागरूक
नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर परिषद द्वारा बाजार में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान जो मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन्हें मास्क देने के साथ ही चेतावनी भी दी जाएगी. शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू किया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस प्रक्रिया को भी जारी रखा जाएगा.
जिले में बढ़ाई गई टेस्टिंग
गौर रहे कि जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सैंपलिंग की प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों का पता लगाकर उनका समय रहते इलाज किया जा सके.
ये भी पढ़ें: देवता वीरनाथ ने दिया जगती करने का निर्देश, साधारण तरीके से मनाया जा रहा पीपल मेला