ETV Bharat / city

सैंज के जंगला बिहाली में बनेगा अटल विद्यालय भवन, निरीक्षण के लिए पहुंची टीम - मंडी शिक्षा विभाग

सैंज घाटी की शैंशर पंचायत के जंगला बिहाली में अटल विद्यालय निर्माण के लिए 65 बीघा भूमि का चयन किया गया है. विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि के निरीक्षण के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीताराम बंसल और विभागीय अधिकारी जंगला बिहाली पहुंचे थे.

Atal school building will be built in Sainj Valley
निरीक्षण के लिए पहुंची टीम
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:14 AM IST

कुल्लू: एसडीएम बंजार खेमराज वर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीताराम बंसल और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ शैंशर पंचायत में बनने वाले अटल विद्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण किया. विभाग की संयुक्त टीम सैंज घाटी की शैंशर पंचायत पहुंची. टीम ने विद्यालय निर्माण को लेकर शैंशर पंचायत के जंगला बिहाली में 65 बीघा भूमि का चयन किया है.

टीम के अनुसार भूमि विद्यालय के लिए अनुकूल है. चयनित की गई भूमि की रिपोर्ट प्रदेश सरकार की स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी. जंगला बिहाली में अटल विद्यालय बनाने को लेकर अंतिम निर्णय सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा लिया जाएगा.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीताराम बंसल ने कहा कि सैंज घाटी के जंगला बिहाली में 65 बीघा भूमि का चयन अटल विद्यालय के लिए किया गया है. जिसके निरीक्षण के लिए एसडीएम की अगुवाई में विभागों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि अटल विद्यालय का निर्माण जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर ही किया जाएगा. जिसमें छठी से बारहवीं तक के बच्चों को शिक्षा मिलेगी.

वहीं, एसडीएम बंजार खेमराज वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श आवासीय पाठशाला बनाने की घोषणा की है. जिसके निर्माण के लिए यह प्रक्रिया आरंभ की गई है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों की संयुक्त टीम ने विद्यालय निर्माण के भूमि को उपयुक्त पाया है. सरकार और शिक्षा विभाग की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ किया जा सकता है.

कुल्लू: एसडीएम बंजार खेमराज वर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीताराम बंसल और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ शैंशर पंचायत में बनने वाले अटल विद्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण किया. विभाग की संयुक्त टीम सैंज घाटी की शैंशर पंचायत पहुंची. टीम ने विद्यालय निर्माण को लेकर शैंशर पंचायत के जंगला बिहाली में 65 बीघा भूमि का चयन किया है.

टीम के अनुसार भूमि विद्यालय के लिए अनुकूल है. चयनित की गई भूमि की रिपोर्ट प्रदेश सरकार की स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी. जंगला बिहाली में अटल विद्यालय बनाने को लेकर अंतिम निर्णय सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा लिया जाएगा.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीताराम बंसल ने कहा कि सैंज घाटी के जंगला बिहाली में 65 बीघा भूमि का चयन अटल विद्यालय के लिए किया गया है. जिसके निरीक्षण के लिए एसडीएम की अगुवाई में विभागों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि अटल विद्यालय का निर्माण जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर ही किया जाएगा. जिसमें छठी से बारहवीं तक के बच्चों को शिक्षा मिलेगी.

वहीं, एसडीएम बंजार खेमराज वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श आवासीय पाठशाला बनाने की घोषणा की है. जिसके निर्माण के लिए यह प्रक्रिया आरंभ की गई है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों की संयुक्त टीम ने विद्यालय निर्माण के भूमि को उपयुक्त पाया है. सरकार और शिक्षा विभाग की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.