कुल्लू: महाविद्यालय कुल्लू में हिंदी के सहायक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार को हिंदी भाषा भूषण मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हें राजस्थान के उदयपुर में प्रधानमंत्री साहित्य मंडल श्रीनाथद्वार की ओर से दिया गया है.
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. अशोक कुमार ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिंदी का योगदान विषय पर शोध पत्र भी प्रस्तुत किया. प्रो. डॉ. अशोक कुमार ने अब तक आठ राज्यों में प्रकाशित होने वाली आईएसएसएन संख्या युक्त पत्रिकाओं में 35 शोधपत्र, आठ पुस्तकें, संपादित पुस्तकों के 12 लेख भी प्रकाशित हो चुके हैं.
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि वो छह राष्ट्रीय व छह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं.
बता दें कि जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ताल्लुक रखने वाले हिंदी विषय के सहायक अशोक कुमार को हिंदी भाषा भूषण मानद उपाधि से सम्मानित करने पर घाटी के लोगों में खुशी है.