कुल्लू : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली की आपूर्ति हो गई है. ब्रह्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) ने बताया कि टाटा की इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई क्षेत्र की बिजली नहीं थी. जानकारी के मुताबिक, अब मुंबई के कई इलाकों में बिजली सेवा बहाल हो गई है. पनवेल, माहिम, कोलाबा में बिजली सप्लाई शुरू हो गई है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल समेत सभी लाइनों पर लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.
बिजली की आपूर्ति बंद होने से लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई. ग्रिड फेल होने से लोकल ट्रेनें खड़ी हो गई. जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल लाइन रेलवे पर ट्रेन सेवा ठप हो गई. इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी परेशान हो गए.
इस दौरान कई अभिनेताओं ने जहां ट्विट कर मुंबई बिजली गुल होने को लेकर ट्वीट किया है. वहीं, कंगना रनौत ने भी ट्विट कर कहा कि 'मुंबई में पावर कट, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क.......कंगना.'
-
#Powercut in Mumbai, meanwhile Maharashtra government क-क-क.......कंगना । pic.twitter.com/sktcXOihq7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Powercut in Mumbai, meanwhile Maharashtra government क-क-क.......कंगना । pic.twitter.com/sktcXOihq7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020#Powercut in Mumbai, meanwhile Maharashtra government क-क-क.......कंगना । pic.twitter.com/sktcXOihq7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
बता दें कि पूर्वी मुंबई के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई. बिजली गुल होने का कारण ग्रिड फेल होना है. मुंबई के इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट ने यह जानकारी दी. बिजली नहीं होने के कारण लोकल ट्रेन की आवाजाही ठप हो गई थी.
ये भी पढ़ें: मुंबई : घंटों गुल रही बिजली, कई इलाकों में सप्लाई और लोकल ट्रेनें शुरू