कुल्लू: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, जिला कुल्लू में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार रात को कुल्लू में एक साथ 69 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिला में कोरोना मामलों की संख्या 190 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस 150 हो गए हैं जबकि 39 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
जिला कुल्लू में पॉजिटिव आए 69 लोग बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के रहने वाले हैं और बंदरोल में क्वारंटाइन थे. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. जिला में कोरोना मामलों में हो रही वृद्धि से जिला प्रशासन के साथ घाटी के किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि, जिला में अभी सेब सीजन शुरू हुआ है और बाहरी राज्यों से कामगारों का आना जारी है.
जिला में कोरोना के खतरे को देखते हुए कई बागवानों ने इस बार बाहर से आए कामगारों को काम पर नहीं रखा है. बागवान इस बार स्थानीय लोगों को ही काम दे रहे हैं. किसानों ने कहा कि कोरोना काल में सेब सीजन को निपटाना एक चुनौती है. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए स्थानीय लोगों से ही सेब तुड़ान करवाया जा रहा है.
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. साथ ही डीसी ने लोगों को आपस में सामाजिक दूरी रखने को कहा है. हिमाचल में कोरोना वायरस के 3836 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1334 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2449 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 34 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- बाबा बडोलिया मंदिर के झरने का बढ़ा जलस्तर, नजारा देख हो जाएंगे हैरान