कुल्लूः पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को छंटनी की जाएगी. जिला परिषद से लेकर वॉर्ड सदस्य के लिए हजारों लोगों ने अपनी दावेदारी जताई है. इस बीच जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उपप्रधान व वॉर्ड सदस्य के लिए मैदान में उतरे उन उम्मीदवारों को राजनीतिक दलों के नेता समझाने में लगे हुए हैं.
पंचायती राज चुनाव राजनीतिक सरगर्मियां तेज
यह सिलसिला रविवार सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा. हालांकि जिला कुल्लू में दो दिनों से मौसम खराब है और पहाड़ों में रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी रहा, लेकिन नगर निकाय व पंचायती राज चुनाव के लिए जिला में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं.
14 वॉर्डों के लिए 68 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
जिला परिषद के 14 वॉर्डों के लिए 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. बीडीसी के 103 वॉर्ड के लिए 422, जिला की 235 पंचायतों में से 231 पंचायतों के लिए प्रधान पद के लिए 1301, उपप्रधान के लिए 1408 और वॉर्ड सदस्य के लिए 3101 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है.
आज नामांकन पत्रों की होगी जांच
इस दौरान एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि सोमवार को पंचायत राज चुनावों के लिए आए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. सभी प्रत्याशियों के कागजों की जांच की जाएगी.