कुल्लू: भुंतर तहसील के तहत आने वाले बरशोगी में ईंटों के ढेर के नीचे दबने के कारण 5 साल के बाालक की मौत हो गई. वहीं, भुंतर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और दुर्घटना के कारणों की भी छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, बालक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के बरशोगी इलाके में 5 साल के एक बालक की ईंटों के ढेर के नीचे दब जाने से मौत हो गई. हादसा बुधवार को देर शाम उस समय हुआ जब बालक घर के गेट के पास खेल रहा था. इस दौरान गेट के पिलर को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई ईंटें बालक पर गिर गईं और इस घटना में बालक की मौत हो गई.
परिजन बालक को अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बालक की पहचान मनजीत उर्फ आरव पुत्र बलदेव के रूप में हुई है. एसपी गुरुदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की. एसपी ने बताया कि परिजनों के इस बारे में बयान दर्ज कर लिए गए और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें : शिशु स्वागत केंद्र: पालना में पलेंगे बिन मां के लाल, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी करेगी परवरिश
ये भी पढ़ें : प्रदेश में डबल ईंजन की सरकार हांफी, मिशन रिपीट बीजेपी का भ्रम: विक्रमादित्य