ETV Bharat / city

नगर पंचायत आनी:  20 उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी, 7 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

नगर पंचायत आनी के सात वार्डों के लिए बीस उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम आनी चेतसिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी व नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा ने बताया कि चुनावी उपकरण ईवीएम मशीन प्रशासन की देखरेख में है. आगामी 7 अप्रैल को निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे.

20-candidates-have-submitted-nomination
नामांकन देते उम्मीदवार
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 9:24 PM IST

आनी/ कुल्लू: आनी नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए बीस उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. खोबड़ा तेशन वार्ड अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जबकि बराड़ किरण बाजार वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके अलावा रानी बेहड़ा वार्ड अनारक्षित है.

इन्होंने पेश की दावेदारी

खोबड़ा तेशन वार्ड से पूर्ण चंद, धर्म पाल, बराड़ किरण बाजार वार्ड से सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार शशि मल्होत्रा और डोलमा देवी ने अपनी दावेदारी पेश की है. वार्ड दोगरी से सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार खिला देवी, अनुपमा देवी, रंजना देवी, अनारक्षित रानी बेहड़ा वार्ड से लाल सिंह, गुलाब ठाकुर और रितेश गोल्डी चुनावी मैदान में हैं. वार्ड नालडेरा(अनारक्षित) से देवेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार और राजेन्द्र सिंह, वार्ड क्यार कॉलोनी अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. यहां से महिला उम्मीदवार सरसा देवी, गोयला आजाद, खिला देवी और सान्या देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

27 मार्च तक उम्मीदवार वापस ले सकते हैं आवेदन

रोपड़ी वार्ड से अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवार होमेश्वरी जोशी, रोशना देवी, वर्षा कौशल और कागदू देवी ने नामांकन दाखिल किया है. नगर पंचायत आनी का अध्यक्ष पद भी अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. वहीं, 27 मार्च उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

प्रशासनिक तैयारियां पूरी

निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम आनी चेतसिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी व नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा ने बताया कि चुनावी उपकरण ईवीएम मशीन प्रशासन की देखरेख में है. आगामी 7 अप्रैल को निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे.

ये भी पढ़ें: सोलन नगर निगम में कांग्रेस ने तैनात किए पर्यवेक्षक व वार्ड प्रभारी, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेवारी

आनी/ कुल्लू: आनी नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए बीस उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. खोबड़ा तेशन वार्ड अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जबकि बराड़ किरण बाजार वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके अलावा रानी बेहड़ा वार्ड अनारक्षित है.

इन्होंने पेश की दावेदारी

खोबड़ा तेशन वार्ड से पूर्ण चंद, धर्म पाल, बराड़ किरण बाजार वार्ड से सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार शशि मल्होत्रा और डोलमा देवी ने अपनी दावेदारी पेश की है. वार्ड दोगरी से सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार खिला देवी, अनुपमा देवी, रंजना देवी, अनारक्षित रानी बेहड़ा वार्ड से लाल सिंह, गुलाब ठाकुर और रितेश गोल्डी चुनावी मैदान में हैं. वार्ड नालडेरा(अनारक्षित) से देवेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार और राजेन्द्र सिंह, वार्ड क्यार कॉलोनी अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. यहां से महिला उम्मीदवार सरसा देवी, गोयला आजाद, खिला देवी और सान्या देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

27 मार्च तक उम्मीदवार वापस ले सकते हैं आवेदन

रोपड़ी वार्ड से अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवार होमेश्वरी जोशी, रोशना देवी, वर्षा कौशल और कागदू देवी ने नामांकन दाखिल किया है. नगर पंचायत आनी का अध्यक्ष पद भी अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. वहीं, 27 मार्च उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

प्रशासनिक तैयारियां पूरी

निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम आनी चेतसिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी व नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा ने बताया कि चुनावी उपकरण ईवीएम मशीन प्रशासन की देखरेख में है. आगामी 7 अप्रैल को निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे.

ये भी पढ़ें: सोलन नगर निगम में कांग्रेस ने तैनात किए पर्यवेक्षक व वार्ड प्रभारी, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेवारी

Last Updated : Mar 25, 2021, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.