कुल्लू: जिला कुल्लू के मलाणा गांव के नेरांग में बुधवार दोपहर करीब एक बजे टाटा सूमो खाई में गिर गई. हादसे में एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है. ये लोग जरी की ओर से मलाणा की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मलाणा की तरफ जा रही टाटा सूमो नेरांग के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 800 मीटर नीचे खाई में गिर गई.
गाड़ी में चालक समेत पांच लोग सवार थे. मनीष (17) पुत्र चंदे राम निवासी मलाणा की मौके पर ही मौत हो गई. पीजीआई ले जाते समय अमित (20) पुत्र दिले राम ने रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में राजेश (17), पुत्र भागी, राजेश (16) पुत्र हेमराज और योगेश (19) पुत्र पूर्ण चंद गंभीर घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को जरी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि बुधवार को मलाणा के नेरांग के पास एक टाटा सूमो करीब 800 मीटर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें: रिश्वतखोर कानूनगो के खिलाफ जांच तेज, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई वीडियो
पढ़ें: न्यू नालागढ़ में 15 साल की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार