ETV Bharat / city

मेले से लौट रहे थे घर, सोलंग नाला में पुल टूटने से नदी में बहे 2 किशोर, शव बरामद

Bridge Collapsed in Solang, कुल्लू जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल यहां सोलंग गांव में चल रहे सराणी मेले में आए दो किशोर जब वापस मेले से घर जा रहे थे तो नाले पर बनी अस्थाई पुलिया के टूटने से दोनों नदी में बह गए. दोनों का शव बरामद हो कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Bridge Collapsed in Solang
सोलंग नाला में पुल टूटा
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 4:37 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सोलंग गांव में बीती शाम के समय नाले पर बने अस्थाई पुलिया के बहने से (Bridge Collapsed in Solang) दो किशोर बह गए थे. तो वहीं, अब दोनों किशोरों के शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं. एक किशोर का शव बीती रात के समय रेस्क्यू कर लिया गया था तो वहीं, दूसरे किशोर का शव मंगलवार को नाले से बरामद कर लिया गया है. जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ युवक मंडल व अन्य ग्रामीण भी दोनों किशोर की तलाश में जुटे हुए थे.

वहीं, अब दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि बीती शाम के समय सोलंग गांव में आयोजित मेले में यह दोनों किशोर भाग लेने के लिए आए हुए थे. वहीं, जब ये दोनों मेले से लौट रहे थे तो 13 वर्षीय कृष्ण कुमार गांव गोशाल और 14 वर्षीय राहुल गांव हरिपुर, नाले के ऊपर बने पुल के टूटने से नदी में बह (2 boys drowned in the Solang Nala) गए. एक किशोर का शव पिछले कल ही नदी में दिखाई दे गया था लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण शव रेस्क्यू नहीं हो पाया था.

सोलंग नाला में बहे किशोरों का रेस्क्यू

सोलंग गांव में सराणी मेले के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशी का माहौल था. लोग नाग देवता का आशीर्वाद लेते हुए खुशियां मना रहे थे. इस बीच शाम को दो लड़कों के नदी में बह जाने की सूचना मिली, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. वहीं, सोलंग गांव के लिए बन रहे पुल का निर्माण कार्य पूरा न किए जाने पर भी ग्रामीणों ने रोष जताया और कहा कि इन दोनों बच्चों की मौत का जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बच्चों की मौत के जिम्मेबार पीडब्लूडी विभाग के साथ-साथ प्रदेश सरकार और प्रशासन है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को कई बार प्रशासन व सरकार के ध्यान में ला चुके हैं लेकिन किसी (Solang Bridge Break) को ग्रामीणों के दुख-दर्द की चिंता नहीं. वहीं, मनाली एसडीएम डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन, पांवटा -शिलाई रोड पर आवाजाही बंद

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सोलंग गांव में बीती शाम के समय नाले पर बने अस्थाई पुलिया के बहने से (Bridge Collapsed in Solang) दो किशोर बह गए थे. तो वहीं, अब दोनों किशोरों के शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं. एक किशोर का शव बीती रात के समय रेस्क्यू कर लिया गया था तो वहीं, दूसरे किशोर का शव मंगलवार को नाले से बरामद कर लिया गया है. जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ युवक मंडल व अन्य ग्रामीण भी दोनों किशोर की तलाश में जुटे हुए थे.

वहीं, अब दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि बीती शाम के समय सोलंग गांव में आयोजित मेले में यह दोनों किशोर भाग लेने के लिए आए हुए थे. वहीं, जब ये दोनों मेले से लौट रहे थे तो 13 वर्षीय कृष्ण कुमार गांव गोशाल और 14 वर्षीय राहुल गांव हरिपुर, नाले के ऊपर बने पुल के टूटने से नदी में बह (2 boys drowned in the Solang Nala) गए. एक किशोर का शव पिछले कल ही नदी में दिखाई दे गया था लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण शव रेस्क्यू नहीं हो पाया था.

सोलंग नाला में बहे किशोरों का रेस्क्यू

सोलंग गांव में सराणी मेले के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशी का माहौल था. लोग नाग देवता का आशीर्वाद लेते हुए खुशियां मना रहे थे. इस बीच शाम को दो लड़कों के नदी में बह जाने की सूचना मिली, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. वहीं, सोलंग गांव के लिए बन रहे पुल का निर्माण कार्य पूरा न किए जाने पर भी ग्रामीणों ने रोष जताया और कहा कि इन दोनों बच्चों की मौत का जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बच्चों की मौत के जिम्मेबार पीडब्लूडी विभाग के साथ-साथ प्रदेश सरकार और प्रशासन है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को कई बार प्रशासन व सरकार के ध्यान में ला चुके हैं लेकिन किसी (Solang Bridge Break) को ग्रामीणों के दुख-दर्द की चिंता नहीं. वहीं, मनाली एसडीएम डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन, पांवटा -शिलाई रोड पर आवाजाही बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.