कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की विशेष टीम ने 6 किलो 48 ग्राम चरस (6 kg charas recovered in Banjar) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार (Charas smugglers arrested in Kullu) किया है. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, दोनों आरोपी कहां से चरस खरीद कर लाए थे. इसके बारे में भी टीम जांच में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति चरस को खरीद कर मंडी की ओर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की टीम ने फागू पुल (Charas smuggler arrested in Banjar) के पास नाका लगाया. दोनों आरोपी इतने शातिर थे कि वह अपनी गाड़ी को खराब बताकर उसे रिकवरी वैन (smuggling in recovery van kullu) में लोड कर ला रहे थे. पुलिस की टीम को रिकवरी वैन में लोड गाड़ी पर शक हुआ. ऐसे में पुलिस की टीम ने रिकवरी वैन को रोक लिया.
पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपी कुमार चंद व सूरज मनी मंडी जिला के पद्धर के रहने वाले हैं. दोनों ने बंजार में पहले किसी व्यक्ति से चरस खरीदी और उसके बाद अपने वाहन को खराब बताकर रिकवरी वैन को बुलाया. दोनों आरोपियों ने अपने वाहन में चरस की खेप रख दी और रिकवरी वैन में अपनी गाड़ी लोड कर उसे ले जा रहे थे. ऐसे में पुलिस की टीम ने रिकवरी वैन में लोड गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कहां से चरस की खरीदारी की थी और आगे किसे बेचने के लिए ले जा रहे थे. इस बारे भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले दोनों आरोपियों ने कितनी बार इस तरह की तरकीब का इस्तेमाल किया है और कौन-कौन लोग उनके साथ शामिल है.
ये भी पढ़ें- Rss Chief Himachal Tour: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत