कुल्लूः जिला कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दशहरे को लेकर कुल्लू पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए हैं. इस बार दशहरा मेलें में पुलिस व होमगार्ड के 1661 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे.
इसके साथ ही 106 सीसीटीवी कैमरे, 2 ड्रोन व 3 पीटीजेड कैमरे से पैनी नजर रखी जाएगी. पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए इस वर्ष पुलिस ने सभी तरह के पुख्ता प्रबंध किए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल्लू जिला में दशहरा उत्सव के दौरान 1661 पुलिस व होमगार्ड के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
एसपी कुल्लू ने कहा कि दशहरा उत्सव को 12 सेक्टरों में पुलिस के बड़े अधिकारियों की देखरेख में टीमें तैनात की गई हैं. इसके इलावा लेफ्ट बैंक के लिए एक स्पेशल सेक्टर बनाया गया है. सुरक्षा के लिए विभिन्न जगह पर 5 अस्थाई चौकियां स्थापित कर दी गई हैं, जिसमें आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जाएगी.
वहीं, जिला कुल्लू की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. इसके अलावा 2 स्पेशल फोर्स तैनात कर दी गई हैं. और डेट कमांडो फोर्स भी वीआईपी की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए स्पेशल रोडमैप तैयार किया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में अगले एक हफ्ते तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, ये प्रमुख शहरों का तापमान