कुल्लू: प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, पुलिस भी लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में कुल्लू पुलिस ने हिमाचल के मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग पर काईस नाला में वाहन की तलाशी के दौरान डेढ़ किलो चरस की खेप बरामद की है.
वाहन में नेपाली समेत तीन लोग सवार थे. पुलिस ने आरोपियों को एक किलो 596 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सदर थाना कुल्लू के दल ने मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग पर काईस नाला के पास नाका लगाया था. इस दौरान वाहन को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. पुलिस को तलाशी में वाहन से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को एक किलो 596 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.