हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में जिला परिषद हमीरपुर के चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर बीजेपी समर्थित 9 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस समर्थित 6 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
दो वार्डों में जीते आजाद प्रत्याशी
दो वार्ड में आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है जबकि 1 वार्ड में सीपीआईएम के प्रत्याशी ने कांग्रेस और बीजेपी को मात दी है. आजाद प्रत्याशियों के रूप में जीत हासिल करने वाले दोनों प्रत्याशी बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में जिला परिषद हमीरपुर पर बीजेपी का कब्जा तय माना जा रहा है.
बीजेपी का बन सकता है अध्यक्ष
जिला परिषद हमीरपुर में बहुमत के लिए कुल 10 सीट चाहिए. ऐसे में बीजेपी की राह आसान लग रही है. 9 सीट पर जीत के साथ बीजेपी आजाद प्रत्याशियों को साथ लेकर जिला परिषद हमीरपुर पर जीत का परचम लहरा सकती है.
जिला परिषद हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची :
- वार्ड नंबर एक बगहेड़ा से बीजेपी समर्थित रणजीत सिंह राणा जीते, उन्हें कुल 3268 मत मिले उन्होंने कांग्रेस के लेखराज (2753) को 515 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 2 करोट से कांग्रेस समर्थित सुमना देवी जीती, उन्हें कुल 6961 मत मिले उन्होंने बीजेपी की पूनम (5962) को 979 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 3 दरोगण पति कोट से बीजेपी समर्थित बबली जीती, उन्हें कुल 7242 मत मिले. उन्होंने कांग्रेस की रजनी (6076) को 1327 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 4 धलोट से कांग्रेस समर्थित मोहिंद्र सिंह जीते, उन्हें कुल 6839 मत मिले. उन्होंने बीजेपी के मदन लाल (5432) को 1704 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा से आजाद प्रत्याशी नरेश कुमार जीते, उन्हें कुल 6830 मत मिले. उन्होंने बीजेपी के महेंद्र कुमार (6063) को 767 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 6 अणु से कांग्रेस समर्थित आशा देवी जीती, उन्हें कुल 8050 मत मिले. उन्होंने बीजेपी की बीना देवी (5310) को 2430 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 7 धीरड़ से आजाद प्रत्याशी पवन कुमार जीते, उन्हें कुल 8620 मत मिले. उन्होंने बीजेपी के अभय वीर लवली (5245) को 3375 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 8 जाहू से कांग्रेस समर्थित राजकुमारी जीती, उन्हें कुल 9565 मत मिले. उन्होंने बीजेपी की दीपा शर्मा (7528) को 2037 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 9 खरवाड़ से बीजेपी समर्थित रमन वर्मा जीते, उन्हें कुल 7988 मत मिले. उन्होंने कांग्रेस की सावित्री देवी (7429) को 559 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 10 भोरंज से बीजेपी समर्थित मनु बाला जीती, उन्हें कुल 11492 मत मिले. उन्होंने कांग्रेस की स्वतंत्र देवी (6573) को 4919 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 11 करेर से बीजेपी समर्थित राजेश कुमार जीते, उन्हें कुल 5473 मत मिले. उन्होंने आजाद प्रत्याशी शशि कुमार (2954) को 2519 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 12 बिझड़ी से कांग्रेस समर्थित मीना कुमारी जीती, उन्हें कुल 5996 मत मिले. उन्होंने बीजेपी की कल्पना देवी (5737) को 259 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 13 बड़सर से बीजेपी समर्थित बीना देवी जीती, उन्हें कुल 6053 मत मिले. उन्होंने कांग्रेस के संतोष (5793) को 260 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 14 दांदड़ू से बीजेपी समर्थित संजीव कुमार जीते, उन्हें कुल 5941 मत मिले. उन्होंने आजाद प्रत्याशी यशवीर सिंह (3064) को 2877 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 15 लहड़ा से सीपीआईएम समर्थित संजीव कुमार जीते, उन्हें कुल 4316 मत मिले. उन्होंने कांग्रेस के रविंद्र कुमार (4057) को 259 मतों से हराया
- वार्ड नंबर 16 मालग से कांग्रेस समर्थित संजय कुमार जीते, उन्हें कुल 8370 मत मिले. उन्होंने बीजेपी के बलबीर चौधरी (7194) को 1176 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 17 बेला से बीजेपी समर्थित इंदु बाला जीती, उन्हें कुल 8458 मत मिले. उन्होंने कांग्रेस की सिमरो देवी (5432) को 3036 मतों से हराया.
- वार्ड नंबर 18 नौहंगी से बीजेपी समर्थित आशीष कुमार, उन्हें कुल 7489 मत मिले. उन्होंने बीजेपी के प्रदीप सिंह (6786) को 703 मतों से हराया.
जिला परिषद हमीरपुर में बीजेपी ने लहराया परचम
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में पूर्व में भी बीजेपी का ही जिला परिषद हमीरपुर में दबदबा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में एक बार फिर बीजेपी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने की राह यहां पर आसान ही मानी जा रही है.