हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने रविवार को ऑडिट पंचायत (पोस्ट कोड 760) की लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश भर के लगभग 25000 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.
वहीं, बात स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में ऑडिट पंचायत की परीक्षा के लिए 520 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 253 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. जबकि 267 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में रूचि नहीं दिखाई.
परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों के हैडक्वाटर में आयोजित करवाई गई. जबकि दोपहर बाद स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 755) की लिखित परीक्षा शाम दो से चार बजे तक ली गई.
इसके लिए 7500 के करीब अभ्यार्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे. स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा भी प्रदेश के सभी जिला हैडक्वाटर में ली गई. अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ें : चंबा मेडिकल कॉलेज को मिली MBBS के चौथे सत्र की अनुमति, भरी जाएंगी 120 सीटें