हमीरपुर: जिला के बाल स्कूल में ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत बुधवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में सेंटर फॉर एनवायरमेंट साइंस दिल्ली और हिमाचल विज्ञान प्रौद्योगिकी सहित पर्यावरण परिषद के सदस्यों ने अध्यापकों को ग्रीन प्रोग्राम के तहत जागरूक किया.
बता दें कि कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य स्कूलों को ग्रीन रखने और उसके ऊपर ऑडिट रिपोर्ट तैयार करना है. वर्कशॉप में छात्रों को स्कूलों में हवा, पानी और मृदा की जांच करने वाली तकनीक के बारे में जानकारी दी गई, ताकि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने में छात्र अपनी अहम भूमिका निभा सकें.
जिला विज्ञान हमीरपुर पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने बताया कि वर्कशॉप में सेंटर फॉर एनवायरमेंट साइंस दिल्ली और हिमाचल विज्ञान प्रौद्योगिकी समेत पर्यावरण परिषद के सदस्यों ने अध्यापकों को ग्रीन प्रोग्राम के तहत जागरूक किया. उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में इको क्लब से जुड़े 50 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जो स्कूलों में जाकर बच्चों को मृदा, हवा और पानी की तकनीक का महत्व बताएंगे.
हमीरपुर जिला में 250 इको क्लब कार्य कर रहे हैं और सभी स्कूलों को पांच-पांच हजार रुपये की ग्रांट दी जा रही है, ताकि छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके.