सुजानपुरः मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का जिला हमीरपुर के विभिन्न उपमंडलों में महिलाएं लाभ उठा रही हैं और योजना के तहत किचन गार्डनिंग के अलावा लैंड लेबल, फैसिंग, बीज बीजने का काम किया जा रहा है.
इसी क्रम में उपमंडल सुजानपुर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत खंड विकास कार्यालय के माध्यम से जोड़ा गया है. महिलाएं इस योजना से किचन गार्डनिंग, लैड लेबल, फैसिंग, बीज बीजने का काम कर रहीं हैं.
बाकायदा इस योजना के तहत जिला भर में सैंकड़ों कार्य चल रहे हैं. स्वयं सहायता समूह भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत घर के नजदीक काम मिल रहा है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत घर के पास ही किचन गार्डनिंग का काम कर रही हैं. स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए योजना से लाभ मिल रहा है और महिलाओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना में स्वयं सहायता समूहों के तहत महिलाएं अपने घर के नजदीक ही किचन गार्डनिंग, लैंड लेबलिंग, फेसिंग का काम कर रही हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में बारिश और तूफान से लाखों का नुकसान, धराशायी हुए पेड़
ये भी पढ़ें- सिरमौर में बागवानी पर लगी कोरोना की नजर, पुष्प-स्ट्रॉबेरी-मशरूम उत्पादकों को करोड़ों का नुकसान