हमीरपुर: जिला हमीरपुर के धंगोटा (Dhangota village Hamipur) गांव से एक विवाहिता महिला पिछले दो हफ्तों से लापता है. मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज की है, लेकिन महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक लापता महिला का मायका मझोट गांव में है और उसकी शादी धंगोटा बड़सर में हुई थी. बीते करीब 16 दिनों से ससुराल से लापता होने पर वीरवार को मायका पक्ष की महिलाओं ने एसपी कार्यालय में बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है.
करीब 16 दिन पहले महिला सुषमा अपने घर से दवाई लेने के लिए हमीरपुर आई थी. लेकिन उस दिन के बाद सुषमा का कोई पता नहीं लग पाया है. परिजनों ने पुलिस थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज (Woman missing case in Hamirpur) करवाई थी. लेकिन अब तक सुषमा का कोई पता नहीं चल पाया है. जिससे परिजन परेशान हैं. लापता महिला की मां निर्मला देवी ने बेटी के देवर और पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी ने कहा कि महिला की तलाश जारी है. मायके पक्ष के लोगों ने उनसे वीरवार को मुलाकात की है. मामले में मायके पक्ष की शिकायत पर घरेलु हिंसा का केस दर्ज किया गया है.
लापता महिला की माता निर्मला देवी ने रोते हुए बताया कि सुषमा ने (Sushma missing case in Hamirpur) किसी से भी कोई बात नहीं की है. लेकिन दो महीने पहले ससुराल में देवर के द्वारा मारपीट की गई थी और दहेज भी घर से बाहर फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि सुषमा का पति भी उसके साथ मारपीट करता था. जिस कारण सुषमा के कान का पर्दा भी फट गया था. उन्होंने बताया कि बेटी को लापता हुए 16 दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा है. जिसके चलते आज एएसपी से मिलकर जल्द बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई है.
वहीं, महिला मंडल प्रधान नीलम कुमारी ने बताया कि गांव की बेटी को गायब हुए 16 दिन हो गए हैं. ऐसे में बड़ी उम्मीद करके एसपी कार्यालय में आए हैं ताकि बेटी मिल जाए. उन्होंने बताया कि सुषमा कहीं नहीं जा सकती है. उसके दो बच्चे हैं. सुषमा पर ससुराल पक्ष के लोग गलत इल्जाम लगा रहे हैं. उन्होंने सुषमा की जल्द तलाश करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की युवती की धर्मशाला में डूबने से मौत, मंगेतर के साथ घूमने आई थी श्रद्धा