हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शादी के बाद नवविवाहिता काला महीना काटने मायके आई थी, लेकिन अपने पति से फोन पर बात करने के बाद वो कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली. नवविवाहिता की मौत के बाद मां ने उसकी बेटी को पति और सास द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. नवविवाहिता की माता ने पुलिस थाना भोरंज में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार दीक्षा (25) पत्नी नवीन कुमार निवासी कंगरी नरेली तहसील सुजानपुर की कुछ माह पहले शादी हुई थी और वह काला महीना काटने के लिए अपने मायके चंबोह आई हुई थी. 9 सितम्बर सुबह करीब 9 बजे उसकी अपनी मां के मोबाइल फोन से पति नवीन कुमार से बात हुई और फोन पर बात होने के तुरन्त बाद दीक्षा अपने कमरे में चली गई और दुपट्टा से फंदा लगा लिया. जब तक परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजन बेटी को फंदे से उतार कर अस्पताल भी लेकर गए लेकिन वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर: युवक ने फंदा लगाकर दी जान, WhatsApp स्टेटस पर लिखा 'मेरे से कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ करना'
अब मृतक महिला की मां बबीता देवी ने बेटी की सास सलोचना देवी और पति नवीन कुमार पुत्र प्यार चन्द निवासी कंगरी नरेली तहसील सुजानपुर के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिस पर भोरंज पुलिस ने कारवाई करते हुए पति और सास दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी भोरंज सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि महिला ने फंदा लगाकर जान दी है. उसकी मां की शिकायत पर पति व सास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें सोमवार को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा. महिला ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम