ETV Bharat / city

हमीरपुर: आग से झुलसी प्रवासी महिला, हालत नाजुक

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:52 AM IST

ग्राम पंचायत टिप्पर में एक प्रवासी महिला आग से झुलस गई है. पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

woman burnt by fire in Tippar village police filed a case
woman burnt by fire in Tippar village police filed a case

हमीरपुरः ग्राम पंचायत टिप्पर में एक प्रवासी महिला आग से झुलस गई है. पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टिप्पर में प्रवासी महिला सुनीता देवी पत्नी सतीश कुमार गांव छावड़ा यूपी निवासी बुधवार सुबह खाना पका रही थी कि अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई.

परिजनों ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

महिला की चिल्लाने के आवाज सुनकर परिजन अंदर गए तो उन्होंने देखा की सुनीता देवी आग से झुलसी हुई थी. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक पीड़ित महिला काफी ज्यादा जल चुकी थी. परिजनों ने महिला को बड़सर अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया. पीड़ित महिला की नाजुक हालत को देखते हुए हमीरपुर से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है. महिला लगभग 50 फीसदी से अधिक झुलस चुकी है व बयान देने में भी असमर्थ है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से परिजनों के बयान कमलबद्ध कर लिए हैं और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसएचओ मस्तराम नाइक ने बताया कि टिप्पर में महिला के जलने का मामला आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व इसकी छानबीन कर रही है. अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हमीरपुरः ग्राम पंचायत टिप्पर में एक प्रवासी महिला आग से झुलस गई है. पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टिप्पर में प्रवासी महिला सुनीता देवी पत्नी सतीश कुमार गांव छावड़ा यूपी निवासी बुधवार सुबह खाना पका रही थी कि अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई.

परिजनों ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

महिला की चिल्लाने के आवाज सुनकर परिजन अंदर गए तो उन्होंने देखा की सुनीता देवी आग से झुलसी हुई थी. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक पीड़ित महिला काफी ज्यादा जल चुकी थी. परिजनों ने महिला को बड़सर अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया. पीड़ित महिला की नाजुक हालत को देखते हुए हमीरपुर से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है. महिला लगभग 50 फीसदी से अधिक झुलस चुकी है व बयान देने में भी असमर्थ है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से परिजनों के बयान कमलबद्ध कर लिए हैं और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसएचओ मस्तराम नाइक ने बताया कि टिप्पर में महिला के जलने का मामला आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व इसकी छानबीन कर रही है. अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.