ETV Bharat / city

इस रक्षाबंधन बारिश में बिना भीगे भाइयों तक पहुंचेगी बहनों की राखियां, डाक विभाग ने शुरू की ये सुविधा

भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन को खास बनाने और बहनों को सुविधा देने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा बाजार में उतारा है, जिससे बहनों की रखी पानी में नहीं भीगेगी.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 6:37 PM IST

बिलासपुर: रक्षाबंधन पर इस बार भाई-बहन का प्यार डाक विभाग के विशेष लिफाफे में सुरक्षित रहेगा. दरअसल भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन को खास बनाने और बहनों को सुविधा देने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा बाजार में उतारा है.

वाटरप्रूफ लिफाफे में बहनों द्वारा भेजी गई राखियां उनके भाइयों को सुरक्षित मिलेंगी. खास बात ये है कि लिफाफा खुशबूदार भी है और लिफाफे में विशेष तरीके का स्टीकर लगाए गए हैं. जिससे लिफाफा चिपकाने के लिए गोंद की जरूरत भी नहीं होगी.

रक्षाबंधन को लेकर डाक सर्किल हमीरपुर के तहत बिलासपुर और बड़सर के डाकघरों में विशेष काउंटरों की सुविधा और तीनों जगहों पर वाटरप्रूफ लिफाफों को भेजा गया है. प्रधान डाकघरों में राखी के लिए अलग से लेटर बॉक्स रखवाए गए हैं. हर दो घंटे में डाक की छंटाई का इंतजाम किया गया है, ताकि बहनों की भेजी हुई राखी भाइयों तक समय पर पहुंच सके.

वीडियो

बिलासपुर मुख्य डाकपाल रजनीश कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर करीब 2800 वॉटर प्रूफ लिफाफा पूरे जिला भर के डाकघरों में भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि इन लिफाफों को लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह देखा गया है और लिफाफे खत्म हो चुके है.

बता दें कि रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे इसलिए जारी किए हैं ताकि राखियों को भीगने से बचाया जा सके. महिलाएं रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग द्वारा किये गये इस प्रयास की सराहना कर रही हैं.

बिलासपुर: रक्षाबंधन पर इस बार भाई-बहन का प्यार डाक विभाग के विशेष लिफाफे में सुरक्षित रहेगा. दरअसल भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन को खास बनाने और बहनों को सुविधा देने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा बाजार में उतारा है.

वाटरप्रूफ लिफाफे में बहनों द्वारा भेजी गई राखियां उनके भाइयों को सुरक्षित मिलेंगी. खास बात ये है कि लिफाफा खुशबूदार भी है और लिफाफे में विशेष तरीके का स्टीकर लगाए गए हैं. जिससे लिफाफा चिपकाने के लिए गोंद की जरूरत भी नहीं होगी.

रक्षाबंधन को लेकर डाक सर्किल हमीरपुर के तहत बिलासपुर और बड़सर के डाकघरों में विशेष काउंटरों की सुविधा और तीनों जगहों पर वाटरप्रूफ लिफाफों को भेजा गया है. प्रधान डाकघरों में राखी के लिए अलग से लेटर बॉक्स रखवाए गए हैं. हर दो घंटे में डाक की छंटाई का इंतजाम किया गया है, ताकि बहनों की भेजी हुई राखी भाइयों तक समय पर पहुंच सके.

वीडियो

बिलासपुर मुख्य डाकपाल रजनीश कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर करीब 2800 वॉटर प्रूफ लिफाफा पूरे जिला भर के डाकघरों में भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि इन लिफाफों को लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह देखा गया है और लिफाफे खत्म हो चुके है.

बता दें कि रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे इसलिए जारी किए हैं ताकि राखियों को भीगने से बचाया जा सके. महिलाएं रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग द्वारा किये गये इस प्रयास की सराहना कर रही हैं.

Intro:रक्षा बंधन को खास बनाने के लिये डाक विभाग का नया प्रयास
रक्षाबंधन पर्व को लेकर विभाग ने निकाले वाटर प्रूफ लिफाफे
बिलासपुर जिला में हाथेंा हाथ बिक गये 2800 रंगीन लिफाफेBody:byte videoConclusion: रक्षा बंधन को खास बनाने के लिये डाक विभाग का नया प्रयास
रक्षाबंधन पर्व को लेकर विभाग ने निकाले वाटर प्रूफ लिफाफे
बिलासपुर जिला में हाथेंा हाथ बिक गये 2800 रंगीन लिफाफे

एंकर
रक्षाबंधन पर इस बार भाई-बहन का प्यार डाक विभाग के विशेष लिफाफे में सुरक्षित रहेगा। भारतीय डाक विभाग ने रक्षा बंधन को खास बनाने के लिए और बहनों को सुविधा देने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा बाजार में उतारा है। इस लिफाफे में बहनों द्वारा भेजी गई राखियां उनके भाइयों को सुरक्षित मिलेंगी। खास बात यह कि लिफाफा खुशबूदार भी है और लिफाफे में विशेष तरीके का स्टीकर-गोंद लगाया गया है। जिससे लिफाफा चिपकाने के लिए गोंद की जरूरत भी नहीं होगी। रक्षा बंधन को लेकर डाक सर्किल हमीरपुर के तहत बिलासपुर, हमीरपुर व बड़सर के डाकघरों में विशेष काउंटरों की सुविधा भी दी गई है औश्र तीनों स्थानों पर वाटर प्रूफ लिफाफों को भेजा गया है । वहीं, प्रधान डाकघरों में राखी के लिए अलग से लैटर बाक्स रखवाए गए हैं। हर दो घंटे में डाक की छंटाई का इंतजाम किया गया है, ताकि बहनों की भेजी हुई राखी भाइयों तक समय पर पहुंच सके। बहरहाल भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग सक्रिय हो गया है। दरअसल रक्षाबंधन का त्योहार बरसात के मौसम में पड़ता है। इसलिये विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफों के कारण राखियांे को भीगने से बचाने का प्रयास किया है ।
वहीं, बिलासपुर मुख्य डाकपाल रजनीष कुमार ने बताया कि रक्षा बंधन को लेकर करीब 2800 लिफाफे वाटर पूफ लिफाफे पूरे जिला भर के डाकघरों में भेजे गये है जहंा पर इन लिफाफों को लेकर बहुत ही उत्साह देखा गया है और लिफाफे खत्म हो चुके है

व्हीं, अपने भाईयों को राखी के माध्यम से प्यार भेजने वाली महिलायें युवतीयां भी बेहद खुश दिखी । बहनों ने डाक विभाग द्धारा रक्षाबंधन को लेकर किये गये इस प्रयास की जहां सराहना की वहीं इस पर्व को लेकर अपना संदेश भी दिया ।



बाईअ प्रियंका ठाकुर, कालेज स्टूडैंट, बिलासपुर
बाईट पायल, गृहिणी, रिशीकेश निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.