बिलासपुर: रक्षाबंधन पर इस बार भाई-बहन का प्यार डाक विभाग के विशेष लिफाफे में सुरक्षित रहेगा. दरअसल भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन को खास बनाने और बहनों को सुविधा देने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा बाजार में उतारा है.
वाटरप्रूफ लिफाफे में बहनों द्वारा भेजी गई राखियां उनके भाइयों को सुरक्षित मिलेंगी. खास बात ये है कि लिफाफा खुशबूदार भी है और लिफाफे में विशेष तरीके का स्टीकर लगाए गए हैं. जिससे लिफाफा चिपकाने के लिए गोंद की जरूरत भी नहीं होगी.
रक्षाबंधन को लेकर डाक सर्किल हमीरपुर के तहत बिलासपुर और बड़सर के डाकघरों में विशेष काउंटरों की सुविधा और तीनों जगहों पर वाटरप्रूफ लिफाफों को भेजा गया है. प्रधान डाकघरों में राखी के लिए अलग से लेटर बॉक्स रखवाए गए हैं. हर दो घंटे में डाक की छंटाई का इंतजाम किया गया है, ताकि बहनों की भेजी हुई राखी भाइयों तक समय पर पहुंच सके.
बिलासपुर मुख्य डाकपाल रजनीश कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर करीब 2800 वॉटर प्रूफ लिफाफा पूरे जिला भर के डाकघरों में भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि इन लिफाफों को लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह देखा गया है और लिफाफे खत्म हो चुके है.
बता दें कि रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे इसलिए जारी किए हैं ताकि राखियों को भीगने से बचाया जा सके. महिलाएं रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग द्वारा किये गये इस प्रयास की सराहना कर रही हैं.