ETV Bharat / city

मंडी से कांग्रेस से जो लड़ेगा वो भारी बहुमतों से जीतेगा: विक्रमादित्य सिंह

पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए रामपुर में ब्लॉक कांग्रेस ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. इस दौरान विक्रमादित्य ने कहा कि मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी.

रामपुर
रामपुर
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:20 PM IST

रामपुर बुशहर: रामपुर क्षेत्र में प्रयास है कि हर कार्यकर्ता से जाकर मिलें और वहां के मसलों को जानने का प्रयास करें, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके. यह बात शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कही. वह ब्लॉक कांग्रेस के पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे लाया जाए. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को भी चलाया गया है.


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई अधिक बढ़ चुकी और आमजन को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है. गैस के दाम के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोरोना महामारी से निपटने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर व अन्य सामग्रियां घटिया किस्म की उपलब्ध करवाई गई, ऐसे में कई लोगों की जानें ऑक्सीजन की कमी से गई. उपचुनाव में मंडी लोकसभा जो लड़ेगा उसे भारी बहुमत से जीता कल दिल्ली भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार करीब 20 हजार की बढ़त इलाके से मिलेगी.


इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने कहा कि रामपुर उपमंडल में विभिन्न विकासात्मक कार्य ठप पड़े हैं. ननखड़ी की टिक्कर खमाडी सड़क खस्ता हालत में है. इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. इस दौरान जिला परिषद सदस्य शिमला की अध्यक्षा चंद्र प्रभा ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव में रानी प्रतिभा सिंह यदि प्रत्याशी होंगी तो भारी बहुमत से जीता कर दिल्ली भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Weather Update: शिमला सहित कई हिस्सों में जमकर बरसे बादल, 28 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी

रामपुर बुशहर: रामपुर क्षेत्र में प्रयास है कि हर कार्यकर्ता से जाकर मिलें और वहां के मसलों को जानने का प्रयास करें, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके. यह बात शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कही. वह ब्लॉक कांग्रेस के पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे लाया जाए. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को भी चलाया गया है.


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई अधिक बढ़ चुकी और आमजन को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है. गैस के दाम के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोरोना महामारी से निपटने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर व अन्य सामग्रियां घटिया किस्म की उपलब्ध करवाई गई, ऐसे में कई लोगों की जानें ऑक्सीजन की कमी से गई. उपचुनाव में मंडी लोकसभा जो लड़ेगा उसे भारी बहुमत से जीता कल दिल्ली भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार करीब 20 हजार की बढ़त इलाके से मिलेगी.


इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने कहा कि रामपुर उपमंडल में विभिन्न विकासात्मक कार्य ठप पड़े हैं. ननखड़ी की टिक्कर खमाडी सड़क खस्ता हालत में है. इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. इस दौरान जिला परिषद सदस्य शिमला की अध्यक्षा चंद्र प्रभा ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव में रानी प्रतिभा सिंह यदि प्रत्याशी होंगी तो भारी बहुमत से जीता कर दिल्ली भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Weather Update: शिमला सहित कई हिस्सों में जमकर बरसे बादल, 28 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.