हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुपराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना ( Anurag Thakur attacks on aam aadmi party) साधा है. झूठ बोलने वाले लोगों के जवाब नहीं देता हूं. जिनका नाम ही झूठ के लिए जाना जाता है उनको कौन जवाब देगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान एक सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए यह बयान दिया है.
दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कांगड़ा दौरे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं की टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा गया था. आप नेताओं ने नड्डा के दौरे पर सवाल उठाए कि जेपी नड्डा का कांगड़ा दौरा 1 दिन का था, लेकिन आम आदमी पार्टी की रैली से डरकर इसे 2 दिन का कर दिया गया है. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह झूठ बोलने वालों के जवाब नहीं देते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनका नाम ही छूट के लिए जाना जाता है उनको जवाब कौन देगा.
हिमाचल दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं (CM Jairam announces on himachal day) को आम आदमी पार्टी ने कॉपी पेस्ट बताया था. आप नेताओं ने भाजपा पर उनकी नीतियों का अनुसरण करने का तंज कसा था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी आम आदमी पार्टी के इस आरोप को लग कर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी का जन्म नहीं हुआ था, उससे पहले भाजपा कई राज्यों में सत्ता में थी.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी हिमाचल में राजनीतिक गठजोड़ से चर्चा में आई है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष को भाजपा में शामिल करवाया था. भाजपा के इस आघात के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इन दिल्ली में प्रेस वार्ता कर कई सवाल उठाए थे और मंडी में रोड शो के बाद अब कांगड़ा में रैली (Aam Aadmi Party rally in Kangra) को लेकर आप नेता लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. आप नेताओं द्वारा लगातार बयान दिए जा रहे हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आरोपों के सवालों से टलते हुए ही दिखे और उन्होंने आरोपों पर कुछ खास पलटवार नहीं किया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस बो रही है नफरत के बीज, कुछ राज्य सरकारें झाड़ रही पल्ला- अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें: कांगड़ा पर बीजेपी और 'आप' की नजर, जेपी नड्डा और केजरीवाल होंगे आमने-सामने