हमीरपुर: 2019 के लोकसभा चुनावों में राजनीति का अड्डा बने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सियासत शुरू को गई है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू दावों के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी जवाब दिया है. कुल मिलाकार चुनावी साल में मेडिकल कॉलेज निर्माण का श्रेय लेने का द्वंद्व छिड़ता हुआ नजर आ रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माणाधीन कैंपस का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को जोलसप्पड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांगेस नेताओं पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार और मंगलवार को गृह जिला हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. हमीरपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जोल सप्पड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज के कार्यों का जायजा लिया है.
यहां पर जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ने नारसी में सैनिटरी नैपकिन के प्रोडक्शन यूनिट और टौणीदेवी अस्पताल के पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घघाटन किया. टौणी देवी (Union Minister Anurag Thakur on Congress) अस्पताल में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 एलपीएम है. इसके अतिरिक्त 10 बिस्तरों वाले आईसीयू यूनिटए कार्डिक अल्ट्रासाउंड मशीनए ईसीजी व फीटल डॉप्लर मशीन का भी लोकार्पण किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Anurag Thakur in Hamirpur) 355 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. जिसमें मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुविधाएं लोगों को उपलब्ध होंगी. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का ब्लॉक पहले बनकर तैयार होगा. यह ब्लॉक अक्तूबर माह के दूसरे सप्ताह में बनकर तैयार होने की उम्मीद है जबकि अस्पताल फरवरी 2023 तक बनने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अपेक्षित समय से छह माह का देरी हो चुकी है. कोरोना और अन्य कारणों की वजह से देरी हुई है.
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Medical College Hamirpur) के लिए 3 साल तक जमीन उपलब्ध नहीं होने दी. अगर कांग्रेस ने जमीन दे दी होती तो आज मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाता. मेडिकल कॉलेज भाजपा ने पहले ही स्वीकृत कर रखा था. उन्होंने कहा बीजेपी ने ही मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाया और उसका निर्माण भी बीजेपी द्वारा ही करवाया जा रहा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा और एम्स अस्पताल के लिए कांग्रेस ने जमीन उपलब्ध नही करवाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल में विकास करवाना ही नहीं चाहती है. कांग्रेस में हिमाचल में बड़े प्रोजेक्ट लाने की कभी इच्छा जाहिर नहीं की है. कांग्रेस नेता सुक्खू के मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को यूपीए सरकार की देने बताने के दावे के सवाल पर कहा कि यदि उनके पास तथ्य है तो जनता के सामने लाने चाहिए. यदि उन्होंने इसे स्वीकृत करवाया था तो अपने सरकार में तीन साल तक जमीन क्यों नहीं दिला पाए.