ETV Bharat / city

नादौन में दो युवकों की मौत: एक युवक को चलती बाइक पर सांप ने काटा, दूसरे ने की आत्महत्या - himachal pradesh hindi news

नादौन थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय युवक की चलती बाइक पर सांप के काटने से मौत हो गई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सांप उसकी बाइक में ही डेरा जमाए बैठा था या फिर सफर करते समय कहीं से उस पर आ गिरा. इसके अलावा थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मनसाई पंचायत के एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

two youths died in nadaun hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:32 PM IST

हमीरपुर: जिला के अंतर्गत नादौन थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय युवक की चलती बाइक पर सांप के काटने से मौत हो गई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सांप उसकी बाइक में ही डेरा जमाए बैठा था या फिर सफर करते समय कहीं से उस पर आ गिरा.

अलबत्ता सर्पदंश के बाद बाइक से गिरने के तुरंत बाद उसे नादौन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उधर, जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसकी पहचान राजीव कुमार पुत्र देशराज निवासी गांव फसटे के रूप में हुई है. यह घटना उस वक्त सामने आई, जब युवक अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ लौट रहा था.

इसी बीच जैसे ही उसे सांप ने डसा, वह तुरंत अंनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. तुरंत स्थानीय निवासियों ने उसे नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

इसके अलावा थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मनसाई पंचायत के एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं, आत्महत्या वाले मामले में मृतक की पहचान विपन कुमार (34) निवासी मनसाई प्राइवेट नौकरी करता था. जानकारी के मुताबिक जब विपिन के तबीयत अचानक खराब हुई तब परिजन उसे तुरंत नादौन अस्पताल ले आए. जहां पर उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- मनाली में नदी किनारे फोटो खींचने के दौरान दिल्ली की महिला और बेटे की मौत, पुलिस कर रही जांच

हमीरपुर: जिला के अंतर्गत नादौन थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय युवक की चलती बाइक पर सांप के काटने से मौत हो गई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सांप उसकी बाइक में ही डेरा जमाए बैठा था या फिर सफर करते समय कहीं से उस पर आ गिरा.

अलबत्ता सर्पदंश के बाद बाइक से गिरने के तुरंत बाद उसे नादौन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उधर, जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसकी पहचान राजीव कुमार पुत्र देशराज निवासी गांव फसटे के रूप में हुई है. यह घटना उस वक्त सामने आई, जब युवक अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ लौट रहा था.

इसी बीच जैसे ही उसे सांप ने डसा, वह तुरंत अंनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. तुरंत स्थानीय निवासियों ने उसे नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

इसके अलावा थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मनसाई पंचायत के एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं, आत्महत्या वाले मामले में मृतक की पहचान विपन कुमार (34) निवासी मनसाई प्राइवेट नौकरी करता था. जानकारी के मुताबिक जब विपिन के तबीयत अचानक खराब हुई तब परिजन उसे तुरंत नादौन अस्पताल ले आए. जहां पर उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- मनाली में नदी किनारे फोटो खींचने के दौरान दिल्ली की महिला और बेटे की मौत, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.