हमीरपुरः देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाहरी राज्यों से आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला हमीरपुर में रविवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब तक कुल 281 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि रविवार को हमीरपुर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए दोनों लोग बाहरी राज्यों से हमीरपुर में लौटे थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
सीएमओ हमीरपुर ने कहा कि रविवार को हमीरपुर जिला के तीन लोगों ने कोरोना वायरस महामारी को मात दी है. जिला में अब कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 267 हो गई है. जिला में अब कोरोना के एक्टिव केस 11 हैं.
उन्होंने कहा कि अब तक कुल 267 संक्रमित मरीज महामारी से ठीक हो चुके हैं. उनका कहना है कि जल्द ही स्वस्थ हुए इन तीन लोगों को होम क्वांरटाइन के लिए घर भेज दिया जाएगा.
आपको बता दें कि जिला में अब तक 281 मामले कोरोना के सामने आए हैं. 267 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है. वहीं, तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- सायबर सेल की लोगों को चेतावनी, टिक टॉक प्रो को ना करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें- LDR कोटे की क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें रिजल्ट