हमीरपुरः जिला हमीपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. इससे जिला में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 120 पहुंच गया है. वहीं, जिला हमीरपुर में अब तक कुल 55 लोगों का सफल उपचार हो चुका है, जबकि इस वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
जिला हमीरपुर में कुल एक्टिव केस 64 हैं जिनका उपचार चल रहा है. शुक्रवार को जिन दो लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में भी जिला प्रशासन ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि शुक्रवार को 2 नए मामले सामने आए हैं. जिला में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 120 हो गया है. उन्होंने कहा कि इन मरीजों को जल्द ही कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है.
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला के लिए राहत की बात यह है कि शुक्रवार को भी 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की फॉलोअप सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे पहले वीरवार को भी 10 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिला में अब कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील
ये भी पढ़ें- ग्रांफू-समदो सड़क को पीडब्ल्यूडी के हवाले करने की अधिसूचना जारी, BRO ने रोका काम