हमीरपुरः जिला पुलिस हमीरपुर ने चिट्टा तस्करों पर लगाम करते हुए इस साल की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिला के तहत भोरंज थाना पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप की बरामद की है. थाना की पुलिस टीम ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं निवासी दो युवकों से 103.36 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है जहां से उन्हें 14 मार्च तक पुलिस रिमांड मिला है. कुछ दिन पहले ही जिला मुख्यालय बिलासपुर में बिलासपुर पुलिस ने इस काले कारोबार से जुड़े मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया था. उसके बाद अब हमीरपुर पुलिस ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है.
उसके बाद अब हमीरपुर पुलिस ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है. जानकारी के अनुसार भोरंज थाना पुलिस टीम अपने थाना क्षेत्र के तहत बधार चौक पर यातायात चेकिंग पर थी तो महल की तरफ से एक कार आई, जिससे शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई. जिससे 103.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
वहीं, गाड़ी चालक की पहचान राहुल शर्मा निवासी गांव हरितल्यांगर डाकघर डंगार तहसील घुमारवीं व दूसरे व्यक्ति की पहचान आदित्य वशिष्ठ निवासी गांव मटयाण डाकघर मसौर तहसील घुमारवीं के रूप में हुई हैं.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार यह दोनों आरोपी घुमारवीं में ही इस नशीले पदार्थ को बेचने जा रहे थे. इन आरोपियों के तार बिलासपुर में पकड़े गए चिट्टा सरगना से जोड़े जा रहे हैं. जिसे कुछ दिन पहले ही बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक, हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था. जहां से 14 मार्च उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः HRTC बस हादसे की होगी जांच, खस्ताहाल सड़कों के सवाल पर परिवहन मंत्री ने दिया बड़ा बयान