हमीरपुर: हमीरपुर शहर के साथ लगते हीरानगर से बाइक चोरी मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक को माननीय न्यायालय, पहले ही अन्य मामले में (two brothers arrested in bike theft case) भगौड़ा घोषित कर चुका था और पुलिस इसको गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी. भगौड़ा घोषित अपराधी को पुलिस ने बाघा जिला सोलन से गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे भाई को हमीरपुर में ही गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर हीरानगर से बाइक चुराई थी. अब पुलिस मामले में गहनता से काम कर रही है. गुरूवार के दिन भगौड़ा घोषित अपराधी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से इसे शनिवार तक न्यायिक हिरास्त में भेजा गया है. दूसरे आरोपी को शुक्रवार के दिन माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बाइक चोरी का मामला जनवरी 2022 का है. हीरानगर में खड़ी बाइक चोरी हो गई थी. तब से पुलिस बाइक चोरी के मामले की जांच में जुटी हुई थी.
पुलिस को पता चला कि बाइक चोरी में (bike theft case in hamirpur) दो भाई संलिप्त है. इनमें से एक भाई को मारपीट के मामले में माननीय न्यायालय ने भगौड़ा घोषित कर दिया है. व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और इसे बाघा जिला सोलन से बीते बुधवार के दिन गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि यहां पर यह ट्रक चलाता था. वहीं, इसके भाई को हमीरपुर से ही गिरफ्तार किया है. दोनों का स्थाई निवास जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर है. पुलिस दोनों को एक साथ माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहती थी, लेकिन भगौड़ा घोषित होने चलते एक को गुरूवार के दिन माननीय न्यायालय में पेश किया गया.
यहां से इसे शनिवार तक न्यायिक हिरास्त में भेजा गया है. अब पुलिस दूसरे आरोपी को शुक्रवार के दिन माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. संभावना जताई जा रही है कि अन्य बाइक चोरी मामले में भी इनकी संलिप्तता हो सकती है. पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौत्तम ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक को अन्य मामले में भगौड़ा घोषित किया गया था. इसे शनिवार तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दूसरे को शुक्रवार के दिन माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Shimla Police ने हरिद्वार से शिमला आ रही बस में पकड़ी 3 किलो अफीम, आरोपी गिरफ्तार