हमीरपुरः शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर भोटा के नजदीक दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में टिप्पर चालक को गंभीर चोटें आई हैं. टक्कर इतनी जोरदार था की टिप्पर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी के अनुसार शिमला-धर्मशाला नेशनल हाइवे103 पर एक ट्रक ऊना की तरफ जा रहा था, जबकि टिप्पर हमीरपुर से भोटा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान भोटा के पास दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें टिप्पर चालक कमलजीत निवासी सौर बुरी तरह घायल हो गया.
हादसे के बाद टिप्पर चालक अंदर ही फंसा रहा. लोगों ने कड़ी मशक्कत के घायल चालक को टिप्पर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. यहां पर घायल का उपचार चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा, लाहौल घाटी में सड़क बहाली में जुटा बीआरओ