हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली का पार्थिव देह (himachal workers board chairman rakesh babli) अंतिम संस्कार के लिए रविवार को उनके पैतृक गांव बुडान में लाया गया. राकेश बबली बड़सर के सकरोह पंचायत के बुडान गांव के रहने वाले थे. शनिवार को देर शाम किन्नौर में हार्टअटैक से उनकी अचानक मौत हो गई थी. उनका पार्थिक दे पैतृक गांव में सुबह 10:00 बजे के करीब पहुंचा.
यहां पर पार्थिव देह पहुंचते ही गांव में मातम का माहौल छा गया. पार्टी नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए यहां पर पहुंचे थे. हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा घर पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.
इंद्र दत्त लखनपाल ने जताई संवेदना: इस अवसर पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने कहा कि राकेश शर्मा बबली के निधन से क्षेत्र में एक बड़ा नेता खोया है. उन्होंने कहा कि पिछली रात ही यह दुखदाई समाचार मिला था. उन्होंने कहा कि राकेश शर्मा का एक संघर्ष में जीवन रहा है. उन्होंने कामगार कल्याण बोर्ड का जिम्मा मिलने के बाद इसे आगे ले जाने का भरपूर प्रयास किया. बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उनके निधन से गहरा आघात पहुंचा है. उन्होंने कहा कि भगवान परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करे.