ETV Bharat / city

ग्राहकों के चालान होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने किया चक्का जाम, प्रशासन से की ये मांग

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 4:28 PM IST

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (Superintendent of Police Hamirpur) के साथ व्यापार मंडल की बैठक हुई थी जिसमें सहमति बनी थी कि गाड़ी से सामान लेने के लिए आए किसी भी ग्राहक का चालान नहीं किया जाएगा लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस सहमति के विपरीत ग्राहकों का लागातार चालान कर रही है. ऐसे में गुरुवार को व्यापार मंडल हमीरपुर (Trade union hamirpur) ने तकनीकी विश्वविद्यालय (technical University) चौक पर पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ चक्का जाम किया.

Trade union protest in Hamirpur
हमीरपुर में व्यापार मंडल का प्रदर्शन.

हमीरपुर: शहर में हो रहे चालानों विशेषकर ग्राहकों के चालानों को लेकर वीरवार को व्यापार मंडल हमीरपुर (Trade union hamirpur) द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय (technical University) चौक पर चक्का जाम किया गया. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए पूर्ण रूप से रोक दी गई. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि हमीरपुर बाजार में जैसे ही ग्राहक सामान लेेने के लिए दोपहिया वाहन खड़ी करते हैं, उसी समय ट्रैफिक पुलिस उनका एकदम से चालाना कर देती हैं.

हालांकि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (Superintendent of Police Hamirpur) से हुई बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई थी कि सामान लेने के लिए आए किसी भी ग्राहक का चालान नहीं किया जाएगा. अगर वह गाड़ी अल्प समय के लिए खड़ी करता है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी (Vyapar Mandal President Anil Soni) ने बताया कि हमीरपुर पुलिस येलो लाइन के अंदर पार्क की गई वाहनों का भी चालान कर रही है जिसकी बहुत दिनों से शिकायतें सामने आईं थी.

ये भी पढ़ें: 'पहाड़ की बेटी' ने फतह की पुमोरी पीक, अब धौलागिरी पर्वत पर झंडा गाड़ने की तैयारी, लेकिन आर्थिक तंगी बन रही बाधा

अनिल सोनी ने कहा कि पुलिस का यह व्यवहार व्यापारी विरोधी है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि अल्प समय के लिए अगर किसी ग्राहक की गाड़ी यलो लाइन के अंदर खड़ी होती है तो उसका चालान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में आज उन्हें चक्का जाम करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली नहीं बदली तो अगली बार बाजार पूर्णतया बंद किया जाएगा.

व्यापार मंडल ने पुलिस के आश्वासन के बाद जाम बहाल कर दिया गया. हालांकि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने यह मांग उठाई है कि आगे आने वाले दिनों में इस तरह की दिक्कत पेश न आए. उन्होंने जिला पुलिस के अधिकारियों से समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: बड़सर में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहन चालक की पिटाई का वीडियो वायरल

हमीरपुर: शहर में हो रहे चालानों विशेषकर ग्राहकों के चालानों को लेकर वीरवार को व्यापार मंडल हमीरपुर (Trade union hamirpur) द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय (technical University) चौक पर चक्का जाम किया गया. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए पूर्ण रूप से रोक दी गई. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि हमीरपुर बाजार में जैसे ही ग्राहक सामान लेेने के लिए दोपहिया वाहन खड़ी करते हैं, उसी समय ट्रैफिक पुलिस उनका एकदम से चालाना कर देती हैं.

हालांकि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (Superintendent of Police Hamirpur) से हुई बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई थी कि सामान लेने के लिए आए किसी भी ग्राहक का चालान नहीं किया जाएगा. अगर वह गाड़ी अल्प समय के लिए खड़ी करता है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी (Vyapar Mandal President Anil Soni) ने बताया कि हमीरपुर पुलिस येलो लाइन के अंदर पार्क की गई वाहनों का भी चालान कर रही है जिसकी बहुत दिनों से शिकायतें सामने आईं थी.

ये भी पढ़ें: 'पहाड़ की बेटी' ने फतह की पुमोरी पीक, अब धौलागिरी पर्वत पर झंडा गाड़ने की तैयारी, लेकिन आर्थिक तंगी बन रही बाधा

अनिल सोनी ने कहा कि पुलिस का यह व्यवहार व्यापारी विरोधी है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि अल्प समय के लिए अगर किसी ग्राहक की गाड़ी यलो लाइन के अंदर खड़ी होती है तो उसका चालान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में आज उन्हें चक्का जाम करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली नहीं बदली तो अगली बार बाजार पूर्णतया बंद किया जाएगा.

व्यापार मंडल ने पुलिस के आश्वासन के बाद जाम बहाल कर दिया गया. हालांकि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने यह मांग उठाई है कि आगे आने वाले दिनों में इस तरह की दिक्कत पेश न आए. उन्होंने जिला पुलिस के अधिकारियों से समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: बड़सर में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहन चालक की पिटाई का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.