हिमाचल को मिला स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस अवार्ड, वित्त और राजस्व श्रेणी में बेहतर परफॉर्मेंस पर सम्मान
अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते (Skoch State of Governance Award) हुए हिमाचल प्रदेश ने आबकारी ई-गवर्नेंस परियोजना के क्रियान्वयन करने के लिए स्कॉच पुरस्कार जीता है. यह पुरस्कार शनिवार को इंडिया गवर्नेंस फोरम (Skoch State of Governance Award) के एक भाग के रूप में इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा प्राप्त किया गया.
सिरमौर: महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी डॉ. रोहिणी, खुद का स्वरोजगार स्थापित कर 8 युवाओं को दिया रोजगार
सिरमौर जिले में डॉ. रोहिणी महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल बनकर उभर रही है. डॉ. रोहिणी ने जहां सरकार की मदद से खुद का स्वरोजगार स्थापित किया तो वहीं, 8 युवाओं को रोजगार भी प्रदान किया है. डॉ. रोहिणी शर्मा को आयुर्वेद के महत्व की जानकारी थी और उच्च शिक्षा के साथ-साथ अनुभव की बदौलत उन्होंने पांवटा साहिब के समीप सुरजपुर में रोहिणी बायोकेयर रिसर्च नाम से अपनी कंपनी आरंभ की, जिसके (Rohini Biocare Research Company in Paonta Sahib) लिए 25 हजार रुपये मासिक किराये पर एक भवन 9 साल की लीज पर लिया.
स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर में कार्यरत महिला कर्मचारी के (Health Department Hamirpur) खिलाफ महिला थाना हमीरपुर में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बार-बार अश्लील सामग्री डालने को लेकर थाना में यहां मामला दर्ज करवाया है.
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) अपने मंत्रियों और दिल्ली हाईकमान के इशारों पर ही हिमाचल प्रदेश में कार्य करते हैं. ये बात रविवार को अखिल भारतीय राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश द्वारा मंडी जिले के नाचन विधानसभा के नौलखा में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान पूर्व बागवानी मंत्री एवं कमेटी के प्रदेश मुख्य सलाहाकार सत्य प्रकाश ठाकुर ने कही.
त्रिदेव सम्मेलन को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है. जिसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. सम्मेलन समिति के प्रभारी और नाहन के विधायक राजीव बिंदल और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने मीडिया को जानकारी दी कि यह सम्मेलन हमेशा ही भाजपा की जीत का आधार बना है और इस बार भी इस सम्मेलन से भाजपा सोलन में अपनी जीत का आधार रखने जा रही है.
Himachal Weather Update: प्रदेश में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, मानसून देने वाला है दस्तक
हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक मौसम (Himachal Weather Update) खराब बना रहेगा और इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान का यह समय बारिश हुई है. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 3 दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.
फिल्मी संसार और क्रिकेट के खुमार में सिकुड़ रहा साहित्य के लिए स्पेस: गीतांजलि श्री
शिमला में अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन में (International Literature Conference in Shimla) भाग लेने पहुंची गीतांजलि श्री ने शनिवार को एक सत्र में कहा कि बुकर प्राइज मिलने के बाद से उनका नाम इसी सम्मान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि इससे अधिक रुचि किताब को लेकर होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि लिखे हुए शब्दों के प्रति आम जनता में खास गंभीरता नहीं है. यही नहीं, अमूमन लोगों के पास साहित्य और पठन-पाठन के लिए धैर्य की भी कमी है.
दिल्ली के प्रगति मैदान में बनी सुरंग जिसका (Pragati Maidan Tunnel Delhi) उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है उसमें बनाई गई म्यूरल (चित्रकारी) हिमाचल विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स के प्रोफेसर हिम चटर्जी ने बनाई है. दुनिया की यह सबसे लंबी म्यूरल है. प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की दीवारों पर बनी आर्ट गैलरी की भी प्रशंसा की
सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल (regional hospital Solan) में वीडियो ओर फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बाकायदा अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में इसके बड़े बोर्ड चिपका दिए हैं. जिसमें साफ तौर पर अस्पताल में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियो बनाने की मनाही है. वहीं, अस्पताल में लगाए गए इस तरह के बोर्ड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी अस्पताल को लेकर इस तरह के बोर्ड लगाने के निर्देश नहीं दिए गए हैं यदि ऐसा हुआ है तो उसकी जांच की जाएगी.
कच्चे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा, लेकिन अचानक आ गई मौत
सिरमौर के पांवटा साहिब में पांवटा-यमुना नगर मार्ग पर बातामंडी के पास एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया. बोहलियों गांव निवासी 34 वर्षीय जीत सिंह टेंपो चलाता था. रविवार को वह कुछ सामान लेकर बजाज कंपनी गया था. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के बाहर आम का पेड़ लगा है. जीत कच्चे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान वह पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह झुलस कर पेड़ से नीचे गिर गया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि आधे घंटे तक जीत कंपनी के सामने तड़पता रहा, लेकिन कंपनी के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने युवाओं को बांटी Sports Kits, कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने किया सवाल- पैसा कहां से आया