ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - कुल्लू में भूस्खलन

बसंत पंचमी (basant panchami 2022) पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on basant panchami) ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राजधानी शिमला में शनिवार सुबह से ही चटक धूप खिली हुई (Clear weather in Shimla) है. साथ ही जिले में बर्फबारी का दौर भी थम गया है. अब नाहन नगर परिषद 4 ई-टॉयलेट (e toilet in nahan) बनाने जा रही है, जो कि न केवल हाइजेनिक होंगे, बल्कि इसमें पानी का भी कम प्रयोग होगा. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 1:03 PM IST

बसंत पंचमी 2022: सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

बसंत पंचमी (basant panchami 2022) पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on basant panchami) ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मान्यताओं के अनुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं. इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है.

शिमला में मौसम साफ, प्रदेश में 754 सड़कें अभी भी बंद...2442 ट्रांसफार्मर ठप

राजधानी शिमला में शनिवार सुबह से ही चटक धूप खिली हुई (Clear weather in Shimla) है. साथ ही जिले में बर्फबारी का दौर भी थम गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग और नगर निगम शिमला की ओर से शनिवार सुबह से ही जिले में बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने का कार्य किया जा (Problems Due Snow in shimla) रहा है.

स्वच्छ भारत अभियान: नाहन में जल्द बनेंगे चार ई-टॉयलेट, जानिये किस तरह की मिलेगी सुविधा

अब नाहन नगर परिषद 4 ई-टॉयलेट (e toilet in nahan) बनाने जा रही है, जो कि न केवल हाइजेनिक होंगे, बल्कि इसमें पानी का भी कम प्रयोग होगा. साथ ही लोगों को स्वच्छ शौचालय की भी सुविधा मिलेगी. नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर (shyama pundir on cleanliness drive) ने बताया कि जल्द ही शहर में चार ई-टॉयलेट बनाए जाएंगे और साथ ही अन्य खस्ताहाल हो चुके शौचालय भी दुरुस्त किए जाएंगे.

Job Opportunity : 10वीं पास के लिए BSF में भर्ती, 69,100 प्रति माह सैलरी

सीमा सुरक्षा बल (border security force jobs ) ने युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. पदों के लिए आवेदन करके 69000 प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है. 10वीं पास उम्मीदवार भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कुल्लू में भूस्खलन, गाड़ी पर गिरा पेड़...आवाजाही बाधित

मणिकर्ण घाटी के चोज (landslide in manikaran valley) में भी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण देवदार का बड़ा पेड़ सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर गिरा. जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. भूस्खलन होने के बाद कसोल-मणिकर्ण मार्ग पर यातायात अवरुद्ध (traffic blocked on kasol manikaran road) हुआ है.

किन्नौर में थमा बर्फबारी का दौर, माइनस में पहुंचा तापमान

जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर थम गया (Snowfall stopped in kinnaur) है. जिले में बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित (Problems Due Snow in Kinnaur) है. लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

शिमला में बर्फ'भारी', आज सरकारी दफ्तरों में अवकाश...अधिसूचना जारी

जिला प्रशासन ने शनिवार को सरकारी दफ्तरों में अवकाश (government holiday in shimla) घोषित किया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी (dc shimla on weather) ने कहा कि जिला में दो दिन काफी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते सड़कें बन्द हैं.

हिमाचल में कड़ाके की ठंड, किन्नौर में 20 डिग्री तक लुढ़का पारा

जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद आज शनिवार को मौसम सुहावना हो (Snowfall stopped in kinnaur) गया है, हालांकि आसमान में अभी भी हल्के-हल्के बादल छाए हुए है. लगातार बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पारा माइनस 18 से 20 डिग्री तक लुढ़क गया है. भीषण ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं.

Weather Update of Himachal: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी

हिमाचल प्रदेश में (snowfall in himachal) बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की (cold wave in hp) चपेट में है. शिमला शहर के अलावा, ऊपरी शिमला का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. शिमला नारकंडा NH-05 समेत सभी संपर्क मार्ग (road closed in shimla) बंद हो गए हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली व पेयजल आपूर्ति ठप है.

हिमाचल की पहली महिला एम्बुलेंस चालक: 22 साल की उम्र में नैंसी ने थामा एम्बुलेंस का स्टीयरिंग

चंबा जिले की सर्पीली सड़क पर हिमाचल की पहली महिला एम्बुलेंस चालक नैंसी कटनौरिया (First woman ambulance driver of Himachal) एम्बुलेंस चलाती नजर आईं. कांगड़ा के एम्बुलेंस जिला प्रभारी इशान राणा ने बताया कि नैंसी की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें चालक पद पर ज्वाइनिंग दी गई है. उन्होंने कहा कि नैंसी ने एम्बुलेंस चालक बनकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की बेटियां किसी भी मामले में पुरुष से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: ₹350 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

बसंत पंचमी 2022: सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

बसंत पंचमी (basant panchami 2022) पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on basant panchami) ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मान्यताओं के अनुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं. इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है.

शिमला में मौसम साफ, प्रदेश में 754 सड़कें अभी भी बंद...2442 ट्रांसफार्मर ठप

राजधानी शिमला में शनिवार सुबह से ही चटक धूप खिली हुई (Clear weather in Shimla) है. साथ ही जिले में बर्फबारी का दौर भी थम गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग और नगर निगम शिमला की ओर से शनिवार सुबह से ही जिले में बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने का कार्य किया जा (Problems Due Snow in shimla) रहा है.

स्वच्छ भारत अभियान: नाहन में जल्द बनेंगे चार ई-टॉयलेट, जानिये किस तरह की मिलेगी सुविधा

अब नाहन नगर परिषद 4 ई-टॉयलेट (e toilet in nahan) बनाने जा रही है, जो कि न केवल हाइजेनिक होंगे, बल्कि इसमें पानी का भी कम प्रयोग होगा. साथ ही लोगों को स्वच्छ शौचालय की भी सुविधा मिलेगी. नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर (shyama pundir on cleanliness drive) ने बताया कि जल्द ही शहर में चार ई-टॉयलेट बनाए जाएंगे और साथ ही अन्य खस्ताहाल हो चुके शौचालय भी दुरुस्त किए जाएंगे.

Job Opportunity : 10वीं पास के लिए BSF में भर्ती, 69,100 प्रति माह सैलरी

सीमा सुरक्षा बल (border security force jobs ) ने युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. पदों के लिए आवेदन करके 69000 प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है. 10वीं पास उम्मीदवार भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कुल्लू में भूस्खलन, गाड़ी पर गिरा पेड़...आवाजाही बाधित

मणिकर्ण घाटी के चोज (landslide in manikaran valley) में भी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण देवदार का बड़ा पेड़ सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर गिरा. जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. भूस्खलन होने के बाद कसोल-मणिकर्ण मार्ग पर यातायात अवरुद्ध (traffic blocked on kasol manikaran road) हुआ है.

किन्नौर में थमा बर्फबारी का दौर, माइनस में पहुंचा तापमान

जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर थम गया (Snowfall stopped in kinnaur) है. जिले में बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित (Problems Due Snow in Kinnaur) है. लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

शिमला में बर्फ'भारी', आज सरकारी दफ्तरों में अवकाश...अधिसूचना जारी

जिला प्रशासन ने शनिवार को सरकारी दफ्तरों में अवकाश (government holiday in shimla) घोषित किया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी (dc shimla on weather) ने कहा कि जिला में दो दिन काफी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते सड़कें बन्द हैं.

हिमाचल में कड़ाके की ठंड, किन्नौर में 20 डिग्री तक लुढ़का पारा

जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद आज शनिवार को मौसम सुहावना हो (Snowfall stopped in kinnaur) गया है, हालांकि आसमान में अभी भी हल्के-हल्के बादल छाए हुए है. लगातार बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पारा माइनस 18 से 20 डिग्री तक लुढ़क गया है. भीषण ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं.

Weather Update of Himachal: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी

हिमाचल प्रदेश में (snowfall in himachal) बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की (cold wave in hp) चपेट में है. शिमला शहर के अलावा, ऊपरी शिमला का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. शिमला नारकंडा NH-05 समेत सभी संपर्क मार्ग (road closed in shimla) बंद हो गए हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली व पेयजल आपूर्ति ठप है.

हिमाचल की पहली महिला एम्बुलेंस चालक: 22 साल की उम्र में नैंसी ने थामा एम्बुलेंस का स्टीयरिंग

चंबा जिले की सर्पीली सड़क पर हिमाचल की पहली महिला एम्बुलेंस चालक नैंसी कटनौरिया (First woman ambulance driver of Himachal) एम्बुलेंस चलाती नजर आईं. कांगड़ा के एम्बुलेंस जिला प्रभारी इशान राणा ने बताया कि नैंसी की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें चालक पद पर ज्वाइनिंग दी गई है. उन्होंने कहा कि नैंसी ने एम्बुलेंस चालक बनकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की बेटियां किसी भी मामले में पुरुष से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: ₹350 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.