ETV Bharat / city

यहां एक साथ दिखे 3 कोबरा सांप, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Police recruitment in shimla

महाराष्ट्र के जंगलों में तीन कोबरा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तीन कोबरा एक साथ लहराते दिख रहे हैं. धर्मपुर में आयोजित जनमंच के दौरान जब एक बुजुर्ग मां अपने दिव्यांग बेटे की दास्तां लेकर यहां पहुंची तो जनमंच की अध्यक्षता कर रहे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal shakti Minister Mahendra Singh Thakur) ने तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर मेडिकल बनाने के आदेश जारी कर दिए. पढ़ें, 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें ....

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 7:17 PM IST

जंगल में एक साथ दिखे 3 कोबरा सांप

महाराष्ट्र के जंगलों में तीन कोबरा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तीन कोबरा एक साथ लहराते दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह दुर्लभ तस्वीर महाराष्ट्र के मेलघाट के जंगल की है. इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन बड़े कोबरा सांप (cobra snakes) एक पेड़ पर एक दूसरे से लिपटे हुए हैं. तस्वीर में ये कभी एक दूसरे से लिपटते नजर आ रहे हैं तो कभी फन फैलाकर खड़े हो जाते हैं.

जनमंच में पहुंची मां ने जल शक्ति मंत्री से लगाई गुहार, मंत्री महेंद्र सिंह ने तुरंत दिए ये आदेश

Jan Manch organized in Dharampur: धर्मपुर में आयोजित जनमंच के दौरान जब एक बुजुर्ग मां अपने दिव्यांग बेटे की दास्तां लेकर यहां पहुंची तो जनमंच की अध्यक्षता कर रहे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal shakti Minister Mahendra Singh Thakur) ने तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर मेडिकल बनाने के आदेश जारी कर दिए.

विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दरबार में रविवार के दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (World famous Shaktipeeth Shri Naina Devi) दरबार में रविवार के दिन श्रद्धालुओं का तांता (influx of pilgrims) लगा रहा. कोई डोली में बैठकर तो कोई दंडवत करता हुआ मां के दरबार पहूंचा. वहीं कई श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार (mundan sanskaar) करवाते भी नज़र आए.

PAONTA SAHIB: हत्या या आत्महत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

सिरमौर जिला (Sirmaur District) के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में रविवार को एक 19 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहींं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (postmortem report) के लिए सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम (civil hospital Paonta Sahib) के लिए भेज दिया है. डीएसपी वीर बहादुर ने (DSP Paonta Sahib) मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा.

सिरमौर के जामू कोटी में जनमंच कार्यक्रम, ऊर्जा मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र (Shri Renuka Ji Assembly Constituency) के जामू कोटी स्कूल परिसर (Jamu Koti School Complex) में आयोजित 21वें जिला स्तरीय जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Power Minister Sukh Ram Chaudhary) ने की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनमंच के दौरान 41 समस्याएं एवं 85 डिमांड्स प्राप्त हुई थी, जिसमें से ज्यातर समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

BILASPUR: एसवीएम स्कूल में उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

सरस्वती विद्या मंदिर रौडा सेक्टर (Saraswati Vidya Mandir Rauda Sector Bilaspur) में रविवार को 2020-21 के दौरान प्लस टू कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया (Top ten students awarded). इस अवसर पर आरएसएस विद्या भारती (RSS Vidya Bharti) के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं, प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

Police recruitment in shimla: 1000 महिला अभ्यर्थियों ने दिया फिजिकल टेस्ट

Police recruitment in shimla: पुलिस भर्ती ग्राउंड भराड़ी में रविवार को जिला शिमला के लगभग 1000 महिला अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट (Physical test) में भाग लिया. वहीं, क्वालीफाई करने वाली महिला अभ्यर्थियों को अब आने वाले दिनों में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

अगले वर्ष होने वाले चुनावों में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी जनता: सुरेश चंदेल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश चंदेल (Congress leader Suresh Chandel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यदि इन कानूनों को उसी समय वापल ले लिया जाता, जब किसान सड़क पर उतरे थे, तो सरकार की ऐसी दुर्गति होती और न ही भाजपा को उपचुनावों में करारी हार का ही मुंह देखना पड़ता. उन्होंने कहा कि आगामी इन चुनावों में जनता भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी.

वन मंंत्री राकेश पठानिया का सुधीर शर्मा पर पलटवार, बोले- जो अपनी पार्टी का सगा नहीं हुआ वो उन्हें क्या राय देगा

वन मंंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Former Minister Sudhir Sharma) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही सुधीर शर्मा है जिन्होंने धर्मशाला के उपचुनाव में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी का सगा नहीं हुआ वो उन्हें क्या राय देगा.

शहर के बाजारों में बाहरी तहबाजारियों का कब्जा, व्यापारमंडल के विरोध के बाद शिमला नगर निगम ने की कार्रवाई

शिमला शहर के (Shimla city) बाजारों में बाहरी राज्यों से आए (Tehbazari) तहबाजारी व्यापार मंडल (Vyapar Mandal shimla) के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं. तहबाजारियों द्वारा कब्जा कर सामान बेचा जा रहा है. खास कर रविवार के दिन बाजार बंद होने पर बाहरी राज्यों के लोग बाजारों में दुकाने दुकानें सजा रहे हैं. इसके खिलाफ अब शिमला व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है और नगर निगम से इन तहबाजारियों पर कार्रवाई (Action against Tehbazari) की मांग उठाई है. वहीं, रविवार को निगम की टीम ने व्यापार मंडल के साथ लोअर बाजार में औचक निरीक्षण किया और तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई की.


MANDI: HRTC बस की ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मंडी जिले (Mandi district) के सिराज क्षेत्र (Seraj Mandi) के तहत आने वाले लंबाथाच में रविवार को अचानक एक एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल (HRTC bus brake fail) हो गई. वहीं चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सिराज क्षेत्र के लंबाथाच गांव (Lambathatch village Mandi) में अचानक एचआरटीसी बस (HRTC Himachal) की ब्रेक फेल हो गई, ब्रेक न लगने पर चालक ने बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया. हादसे के समय बस में 13 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं.


ये भी पढ़ें- डबल इंजन अब रिपेयर लायक भी नहीं बचा, अगले साल कांग्रेस की न्यू ब्रांड गाड़ी लॉन्च होगी: अग्निहोत्री

जंगल में एक साथ दिखे 3 कोबरा सांप

महाराष्ट्र के जंगलों में तीन कोबरा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तीन कोबरा एक साथ लहराते दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह दुर्लभ तस्वीर महाराष्ट्र के मेलघाट के जंगल की है. इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन बड़े कोबरा सांप (cobra snakes) एक पेड़ पर एक दूसरे से लिपटे हुए हैं. तस्वीर में ये कभी एक दूसरे से लिपटते नजर आ रहे हैं तो कभी फन फैलाकर खड़े हो जाते हैं.

जनमंच में पहुंची मां ने जल शक्ति मंत्री से लगाई गुहार, मंत्री महेंद्र सिंह ने तुरंत दिए ये आदेश

Jan Manch organized in Dharampur: धर्मपुर में आयोजित जनमंच के दौरान जब एक बुजुर्ग मां अपने दिव्यांग बेटे की दास्तां लेकर यहां पहुंची तो जनमंच की अध्यक्षता कर रहे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal shakti Minister Mahendra Singh Thakur) ने तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर मेडिकल बनाने के आदेश जारी कर दिए.

विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दरबार में रविवार के दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (World famous Shaktipeeth Shri Naina Devi) दरबार में रविवार के दिन श्रद्धालुओं का तांता (influx of pilgrims) लगा रहा. कोई डोली में बैठकर तो कोई दंडवत करता हुआ मां के दरबार पहूंचा. वहीं कई श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार (mundan sanskaar) करवाते भी नज़र आए.

PAONTA SAHIB: हत्या या आत्महत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

सिरमौर जिला (Sirmaur District) के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में रविवार को एक 19 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहींं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (postmortem report) के लिए सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम (civil hospital Paonta Sahib) के लिए भेज दिया है. डीएसपी वीर बहादुर ने (DSP Paonta Sahib) मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा.

सिरमौर के जामू कोटी में जनमंच कार्यक्रम, ऊर्जा मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र (Shri Renuka Ji Assembly Constituency) के जामू कोटी स्कूल परिसर (Jamu Koti School Complex) में आयोजित 21वें जिला स्तरीय जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Power Minister Sukh Ram Chaudhary) ने की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनमंच के दौरान 41 समस्याएं एवं 85 डिमांड्स प्राप्त हुई थी, जिसमें से ज्यातर समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

BILASPUR: एसवीएम स्कूल में उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

सरस्वती विद्या मंदिर रौडा सेक्टर (Saraswati Vidya Mandir Rauda Sector Bilaspur) में रविवार को 2020-21 के दौरान प्लस टू कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया (Top ten students awarded). इस अवसर पर आरएसएस विद्या भारती (RSS Vidya Bharti) के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं, प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

Police recruitment in shimla: 1000 महिला अभ्यर्थियों ने दिया फिजिकल टेस्ट

Police recruitment in shimla: पुलिस भर्ती ग्राउंड भराड़ी में रविवार को जिला शिमला के लगभग 1000 महिला अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट (Physical test) में भाग लिया. वहीं, क्वालीफाई करने वाली महिला अभ्यर्थियों को अब आने वाले दिनों में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

अगले वर्ष होने वाले चुनावों में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी जनता: सुरेश चंदेल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश चंदेल (Congress leader Suresh Chandel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यदि इन कानूनों को उसी समय वापल ले लिया जाता, जब किसान सड़क पर उतरे थे, तो सरकार की ऐसी दुर्गति होती और न ही भाजपा को उपचुनावों में करारी हार का ही मुंह देखना पड़ता. उन्होंने कहा कि आगामी इन चुनावों में जनता भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी.

वन मंंत्री राकेश पठानिया का सुधीर शर्मा पर पलटवार, बोले- जो अपनी पार्टी का सगा नहीं हुआ वो उन्हें क्या राय देगा

वन मंंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Former Minister Sudhir Sharma) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही सुधीर शर्मा है जिन्होंने धर्मशाला के उपचुनाव में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी का सगा नहीं हुआ वो उन्हें क्या राय देगा.

शहर के बाजारों में बाहरी तहबाजारियों का कब्जा, व्यापारमंडल के विरोध के बाद शिमला नगर निगम ने की कार्रवाई

शिमला शहर के (Shimla city) बाजारों में बाहरी राज्यों से आए (Tehbazari) तहबाजारी व्यापार मंडल (Vyapar Mandal shimla) के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं. तहबाजारियों द्वारा कब्जा कर सामान बेचा जा रहा है. खास कर रविवार के दिन बाजार बंद होने पर बाहरी राज्यों के लोग बाजारों में दुकाने दुकानें सजा रहे हैं. इसके खिलाफ अब शिमला व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है और नगर निगम से इन तहबाजारियों पर कार्रवाई (Action against Tehbazari) की मांग उठाई है. वहीं, रविवार को निगम की टीम ने व्यापार मंडल के साथ लोअर बाजार में औचक निरीक्षण किया और तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई की.


MANDI: HRTC बस की ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मंडी जिले (Mandi district) के सिराज क्षेत्र (Seraj Mandi) के तहत आने वाले लंबाथाच में रविवार को अचानक एक एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल (HRTC bus brake fail) हो गई. वहीं चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सिराज क्षेत्र के लंबाथाच गांव (Lambathatch village Mandi) में अचानक एचआरटीसी बस (HRTC Himachal) की ब्रेक फेल हो गई, ब्रेक न लगने पर चालक ने बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया. हादसे के समय बस में 13 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं.


ये भी पढ़ें- डबल इंजन अब रिपेयर लायक भी नहीं बचा, अगले साल कांग्रेस की न्यू ब्रांड गाड़ी लॉन्च होगी: अग्निहोत्री

Last Updated : Nov 21, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.