ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - एनपीएस कर्मचारियों की गेट मीटिंग

cm Jairam Thakur in Chintpurni temple: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय ऊना जिला के प्रवास के दौरान मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शीश नवाया. देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ (Bilaspur Hydro Engineering College) बिलासपुर के बन्दलाधार में हो गया. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

HINDI NEWS OF HIMACHAL PRADESH
प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:09 PM IST

ऊना पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाकर की पूजा अर्चना

cm Jairam Thakur in Chintpurni temple: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय ऊना जिला के प्रवास के दौरान मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शीश नवाया. माता के दरबार में नतमस्तक (cm jairam worshiped at chintpurni una) होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरवाई विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनीं.

First Hydro Engineering College of India: देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

Hydro Engineering College Bilaspur inauguration: देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ (Bilaspur Hydro Engineering College) बिलासपुर के बन्दलाधार में हो गया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित शुभारंभ समारोह (Hydro Engineering College Bilaspur inauguration) में कॉलेज के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद बंदला की कठिन पहाड़ी पर हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है.

भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल: रि. कर्नल विधीचंद लगवाल ने बताया युद्ध के लिए क्यों चुना गया दिसंबर का महीना

भारत की 1971 के युद्ध में जीत और बांग्लादेश के गठन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह (Swarnim Vijay Diwas) देश भर में मनाया जा रहा है. इस युद्ध में भारतीय सेना ने अपना शौर्य दिखाया था. इसमें हिमाचल के वीर सैनिकों ने भी इसमें अपने रण कौशल का परिचय दिया था. इन्हीं में से एक हैं शौर्य चक्र विजेता सेवानिवृत्त कर्नल विधीचंद लगवाल. उन्होंने युद्ध की यादों को साझा करते कहा कि इस युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने ढाका को चारों तरफ से घेर (Vidhichand Lagwal on 50th Vijay Diwas) लिया था. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा.

Charas smuggler arrested in Kullu: नेपाल से कुल्लू लाई जा रही थी चरस, पुलिस ने बजौरा में पकड़ा तस्कर

Kullu police caught charas smuggler: कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पुलिस की टीम ने नेपाल से चरस लेकर आ रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम बजौरा में नाकाबंदी कर रही थी. उसी जो दौरान एक प्राइवेट बस जो मंडी से कुल्लू को आ रही थी. उसे जांच के लिए रोका गया. बस में पुलिस को देख नेपाली मूल का एक व्यक्ति घबरा गया. पुलिस ने जब उसकी तलाश ली तो उसके कब्जे से 2 किलो 14 ग्राम चरस (2 kg 14 grams of charas recovered in Kullu) बरामद हुई है.

शिमला जिला परिषद की मासिक बैठक से नदारद रहे विभागीय अधिकारी, सदस्यों ने किया हंगामा

शिमला जिला परिषद की मासिक बैठक में खाद के दाम बढ़ाए जाने (increased fertilizers rate in himachal) और ओलावृष्टि का मुआवजा (compensation of hail storm) नहीं देने पर सदस्यों ने हंमागा किया. इसके अलावा परिषद की बैठक में अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई. जिस पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने अतिरिक्त उपायुक्त से ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

Mandi Pathankot National Highway: खाई में कार गिरी, एक महिला की मौत

मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मैगल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident on Mandi-Pathankot National Highway)पेश आया. यहां मैगल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में (car accident in mandi) जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल जांच जारी है.

रामपुर में एनपीएस कर्मचारियों की गेट मीटिंग, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताया आभार

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने वीरवार को लंच आवर में रामपुर में गेट मीटिंग (NPS employees gate meeting in Rampur) का आयोजन किया. बैठक में एनपीएस कर्मचारी महासंघ (NPS Employees Federation) के जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने पेंशन बहाली के लिए समस्त कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कमेटी फ्रेम करने के लिए आभार (NPS employees thanked cm jairam) प्रकट किया.

भारतीय सेना ने ईसीएचएस झाकड़ी में चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, स्थानीय लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

ईसीएचएस झाकड़ी में भारतीय सेना द्वारा चिकित्सा शिविर का (Medical Camp at ECHS Jhakri) आयोजन किया गया. शिविर में आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. लोगों ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए भारतीय सेना का आभार जताया.

महिला बाल कल्याण विभाग ने लॉन्च किया पोषण ट्रैकर ऐप, सैम व मैम कैटेगरी के बच्चों की होगी पहचान

सैम व मैम कैटेगरी के बच्चों की पहचान करने के लिए महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. जिसके तहत (Poshan Tracker App for Anganwadi) प्रत्येक बच्चे व गर्भवती महिला के पोषण पर विशेष नजर रखी जाएगी. बता दें कि सैम कैटेगरी के बच्चों को एनआरसी में भेजा जाएगा, जबकि मैम बच्चों की मॉनिटरिंग विभाग द्वारा स्वयं की जाएगी.

सपरून चौक पर बनेगा स्लिप रोड, प्रशासन और एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर

कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 की सपरून चौक (Sliproad built at saproon Chowk) पर जल्द ही एक और स्लिप रोड बनाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन और एनएचएआई ने डीपीआर तैयार की है. बता दें इस स्लिप रोड के बनने से शहर के लोगों को काफी (saproon Chowk of solan) सुविधा मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: करसोग में बनेगा फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन, जानें प्रदेश में कहां-कहां बनेंगे FPO

ऊना पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाकर की पूजा अर्चना

cm Jairam Thakur in Chintpurni temple: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय ऊना जिला के प्रवास के दौरान मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शीश नवाया. माता के दरबार में नतमस्तक (cm jairam worshiped at chintpurni una) होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरवाई विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनीं.

First Hydro Engineering College of India: देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

Hydro Engineering College Bilaspur inauguration: देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ (Bilaspur Hydro Engineering College) बिलासपुर के बन्दलाधार में हो गया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित शुभारंभ समारोह (Hydro Engineering College Bilaspur inauguration) में कॉलेज के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद बंदला की कठिन पहाड़ी पर हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है.

भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल: रि. कर्नल विधीचंद लगवाल ने बताया युद्ध के लिए क्यों चुना गया दिसंबर का महीना

भारत की 1971 के युद्ध में जीत और बांग्लादेश के गठन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह (Swarnim Vijay Diwas) देश भर में मनाया जा रहा है. इस युद्ध में भारतीय सेना ने अपना शौर्य दिखाया था. इसमें हिमाचल के वीर सैनिकों ने भी इसमें अपने रण कौशल का परिचय दिया था. इन्हीं में से एक हैं शौर्य चक्र विजेता सेवानिवृत्त कर्नल विधीचंद लगवाल. उन्होंने युद्ध की यादों को साझा करते कहा कि इस युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने ढाका को चारों तरफ से घेर (Vidhichand Lagwal on 50th Vijay Diwas) लिया था. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा.

Charas smuggler arrested in Kullu: नेपाल से कुल्लू लाई जा रही थी चरस, पुलिस ने बजौरा में पकड़ा तस्कर

Kullu police caught charas smuggler: कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पुलिस की टीम ने नेपाल से चरस लेकर आ रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम बजौरा में नाकाबंदी कर रही थी. उसी जो दौरान एक प्राइवेट बस जो मंडी से कुल्लू को आ रही थी. उसे जांच के लिए रोका गया. बस में पुलिस को देख नेपाली मूल का एक व्यक्ति घबरा गया. पुलिस ने जब उसकी तलाश ली तो उसके कब्जे से 2 किलो 14 ग्राम चरस (2 kg 14 grams of charas recovered in Kullu) बरामद हुई है.

शिमला जिला परिषद की मासिक बैठक से नदारद रहे विभागीय अधिकारी, सदस्यों ने किया हंगामा

शिमला जिला परिषद की मासिक बैठक में खाद के दाम बढ़ाए जाने (increased fertilizers rate in himachal) और ओलावृष्टि का मुआवजा (compensation of hail storm) नहीं देने पर सदस्यों ने हंमागा किया. इसके अलावा परिषद की बैठक में अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई. जिस पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने अतिरिक्त उपायुक्त से ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

Mandi Pathankot National Highway: खाई में कार गिरी, एक महिला की मौत

मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मैगल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident on Mandi-Pathankot National Highway)पेश आया. यहां मैगल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में (car accident in mandi) जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल जांच जारी है.

रामपुर में एनपीएस कर्मचारियों की गेट मीटिंग, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताया आभार

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने वीरवार को लंच आवर में रामपुर में गेट मीटिंग (NPS employees gate meeting in Rampur) का आयोजन किया. बैठक में एनपीएस कर्मचारी महासंघ (NPS Employees Federation) के जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने पेंशन बहाली के लिए समस्त कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कमेटी फ्रेम करने के लिए आभार (NPS employees thanked cm jairam) प्रकट किया.

भारतीय सेना ने ईसीएचएस झाकड़ी में चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, स्थानीय लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

ईसीएचएस झाकड़ी में भारतीय सेना द्वारा चिकित्सा शिविर का (Medical Camp at ECHS Jhakri) आयोजन किया गया. शिविर में आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. लोगों ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए भारतीय सेना का आभार जताया.

महिला बाल कल्याण विभाग ने लॉन्च किया पोषण ट्रैकर ऐप, सैम व मैम कैटेगरी के बच्चों की होगी पहचान

सैम व मैम कैटेगरी के बच्चों की पहचान करने के लिए महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. जिसके तहत (Poshan Tracker App for Anganwadi) प्रत्येक बच्चे व गर्भवती महिला के पोषण पर विशेष नजर रखी जाएगी. बता दें कि सैम कैटेगरी के बच्चों को एनआरसी में भेजा जाएगा, जबकि मैम बच्चों की मॉनिटरिंग विभाग द्वारा स्वयं की जाएगी.

सपरून चौक पर बनेगा स्लिप रोड, प्रशासन और एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर

कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 की सपरून चौक (Sliproad built at saproon Chowk) पर जल्द ही एक और स्लिप रोड बनाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन और एनएचएआई ने डीपीआर तैयार की है. बता दें इस स्लिप रोड के बनने से शहर के लोगों को काफी (saproon Chowk of solan) सुविधा मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: करसोग में बनेगा फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन, जानें प्रदेश में कहां-कहां बनेंगे FPO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.