ETV Bharat / city

शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, 5 अक्टूबर को हिमाचल पहुंचेंगे पीएम मोदी, पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 1:09 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंचीं (priyanka gandhi vadra reached shimla) हैं. वैसे तो यह प्रियंका गांधी का निजी दौरा है, लेकिन इस दौरान प्रियंका छराबड़ा स्थित अपने आवास से प्रदेश में चल रही गतिविधियों के बारे में फीडबैक लेंगी. पढ़ें, दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, छराबड़ा में अपने आवास पर पर्यवेक्षकों से लेंगी फीडबैक

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस जल्द ही प्रदेश में टिकट आवंटन करने वाली है. ऐसे में टिकट आवंटन से ऐन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंचीं (priyanka gandhi vadra reached shimla) हैं. वैसे तो यह प्रियंका गांधी का निजी दौरा है, लेकिन इस दौरान प्रियंका छराबड़ा स्थित अपने आवास से प्रदेश में चल रही गतिविधियों के बारे में फीडबैक लेंगी.

कांग्रेस के नेता बिना शर्त BJP में हुए हैं शामिल, सर्वे के आधार पर भाजपा उतारेगी उम्मीदवार: सुरेश कश्यप

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में टिकट आवंटन और दल-बदल की राजनीति चरम पर है. वहीं, सूबे में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने और टिकट आवंटन को लेकर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बिनी किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों को उतारेगी.

8 अक्टूबर को कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, 7 को होगी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस ने प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली में 7 अक्टूबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. वहीं, कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर 8 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. हालांकि प्रदेश में कुछ सीटों पर नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जिसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

5 अक्टूबर को हिमाचल पहुंचेंगे पीएम मोदी, 3650 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, जानें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सुबह करीब साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वह दोपहर करीब 12:45 बजे बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे. जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:15 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे.

PM Modi Himachal Visit: बिन मांगे मोती मिले क्यों मांगें हम 'भीख': जयराम सरकार का इरादा, पीएम के आगे नहीं रखेंगे कोई मांग

पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यही वजह है कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी हैं. इनमें से एम्स बिलासपुर, हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला बिलासपुर, मेडिकल डिवाइस पार्क बद्दी और नालागढ़-पिंजौर नेशनल हाईवे शामिल है. इसके साथ ही चुनावी साल में मोदी सरकार ने हिमाचल की दशकों पुरानी मांग पर हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा (Tribal Status to Hatti community) दे दिया है. वहीं, सीएम का कहना है कि पीएम हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और यहां के लिए जो भी जरूरी होगा, उसका ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम के आगे कोई मांग नहीं रखेंगे.

पीएम मोदी की रैली के लिए दुकानों में निमंत्रण देने पहुंचे अनुराग, बोले- AIIMS के उद्घाटन पर जरूर आएं

पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत आला नेता लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वहीं, सोमवार को हमीरपुर शहर में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शहर वासियों और व्यापारियों को बिलासपुर में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. (Anurag Thakur invites businessmen) (PM Modi Himachal Visit)

इस कारण कुल्लू दशहरा में आ रहे हैं पीएम, भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा से भाजपा का चुनावी रथ हांकेंगे नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं. वैसे तो समूचे हिमाचल से उन्हें लगाव है, लेकिन कुल्लू से नरेंद्र मोदी की बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं. हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहते हुए नरेंद्र मोदी कुल्लू में बिजली महादेव के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते रहे. उन्होंने यहां पैरा ग्लाइडिंग का आनंद भी लिया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के पहले दिन यहां आ रहे हैं. बताया तो ये जा रहा है (PM Modi to attend Kullu Dussehra) कि नरेंद्र मोदी ने खुद कुल्लू आने की इच्छा जताई है, लेकिन चुनावी साल में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के बहाने भाजपा का चुनावी रथ हांकने का भी ये सुनहरी मौका होगा

आशा कुमारी बोलीं- इतना ही दम था हर्ष महाजन तो वीरभद्र सिंह के जिंदा रहते हुए ये सब बोलते

डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, उन्होंने हर्ष महाजन द्वारा की जा रही (Asha Kumari Target Harsh Mahajan) बयानबाजी पर भी निशाना साधा और उन्हें चेताया कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बारे में जिस तरह वह बात कर रहे हैं, कांग्रेस उसे जरा भी नहीं सहन करेगी.

हिमाचल की राजनीति में महिलाओं की भूमिका ज्यादा लेकिन भागीदारी कम, विधानसभा चुनावों में सौतेला व्यवहार क्यों ?

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता हैं. चुनाव कोई भी हो महिलाएं उसमें अहम भूमिका अदा करती हैं. चुनावी घोषणा पत्रों में मुद्दा बनने से लेकर मतदाता और प्रत्याशी बनने तक महिलाएं लगभग हर भूमिका अदा करती हैं. सियासी दल महिलाओं के उत्थान से लेकर सियासत में उनकी भागीदारी बढ़ाने के कई वादे करते हैं लेकिन हिमाचल विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बहुत ही कम है. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 1998 में सबसे ज्यादा 6 महिला विधायक चुनकर विधानसभा पहुंची थी. महिलाओं की इतनी कम भागीदारी के पीछे सियासी दल भी जिम्मेदार हैं जो महिलाओं को लेकर वादे तो बड़े-बड़े करते हैं लेकिन चुनाव मैदान में उतारने के नाम पर कंजूसी दिखाते हैं. (Participation of women in Himachal politics)

धर्मशाला में भाजपा-कांग्रेस के कई दावेदार, टिकट आवंटन बन गया परेशानी

प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की धर्मशाला सीट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के कई दावेदार हैं. यहीं कारण है कि दोनों प्रमुख दल यहां पर अभी तक टिकट को लेकर अंतिम फैसला नहीं ले पाए है. टिकट किसको मिलेगा यह तो कुछ दिनों में साफ होगा, लेकिन कुछ सालों से यहां चल रहा अदल-बदल का रिवाज बदलेगा या नहीं इसको लेकर दोनों दल कुछ कहने की स्थिती में नहीं है. (Himachal Assembly Election 2022 )

ये भी पढे़ं: Kullu Dussehra: भगवान रघुनाथ को चढ़ता है दूध व लुच्ची का भोग, तुंग की लकड़ी की करते हैं दातुन

शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, छराबड़ा में अपने आवास पर पर्यवेक्षकों से लेंगी फीडबैक

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस जल्द ही प्रदेश में टिकट आवंटन करने वाली है. ऐसे में टिकट आवंटन से ऐन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंचीं (priyanka gandhi vadra reached shimla) हैं. वैसे तो यह प्रियंका गांधी का निजी दौरा है, लेकिन इस दौरान प्रियंका छराबड़ा स्थित अपने आवास से प्रदेश में चल रही गतिविधियों के बारे में फीडबैक लेंगी.

कांग्रेस के नेता बिना शर्त BJP में हुए हैं शामिल, सर्वे के आधार पर भाजपा उतारेगी उम्मीदवार: सुरेश कश्यप

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में टिकट आवंटन और दल-बदल की राजनीति चरम पर है. वहीं, सूबे में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने और टिकट आवंटन को लेकर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बिनी किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों को उतारेगी.

8 अक्टूबर को कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, 7 को होगी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस ने प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली में 7 अक्टूबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. वहीं, कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर 8 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. हालांकि प्रदेश में कुछ सीटों पर नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जिसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

5 अक्टूबर को हिमाचल पहुंचेंगे पीएम मोदी, 3650 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, जानें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सुबह करीब साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वह दोपहर करीब 12:45 बजे बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे. जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:15 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे.

PM Modi Himachal Visit: बिन मांगे मोती मिले क्यों मांगें हम 'भीख': जयराम सरकार का इरादा, पीएम के आगे नहीं रखेंगे कोई मांग

पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यही वजह है कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी हैं. इनमें से एम्स बिलासपुर, हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला बिलासपुर, मेडिकल डिवाइस पार्क बद्दी और नालागढ़-पिंजौर नेशनल हाईवे शामिल है. इसके साथ ही चुनावी साल में मोदी सरकार ने हिमाचल की दशकों पुरानी मांग पर हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा (Tribal Status to Hatti community) दे दिया है. वहीं, सीएम का कहना है कि पीएम हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और यहां के लिए जो भी जरूरी होगा, उसका ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम के आगे कोई मांग नहीं रखेंगे.

पीएम मोदी की रैली के लिए दुकानों में निमंत्रण देने पहुंचे अनुराग, बोले- AIIMS के उद्घाटन पर जरूर आएं

पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत आला नेता लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वहीं, सोमवार को हमीरपुर शहर में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शहर वासियों और व्यापारियों को बिलासपुर में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. (Anurag Thakur invites businessmen) (PM Modi Himachal Visit)

इस कारण कुल्लू दशहरा में आ रहे हैं पीएम, भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा से भाजपा का चुनावी रथ हांकेंगे नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं. वैसे तो समूचे हिमाचल से उन्हें लगाव है, लेकिन कुल्लू से नरेंद्र मोदी की बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं. हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहते हुए नरेंद्र मोदी कुल्लू में बिजली महादेव के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते रहे. उन्होंने यहां पैरा ग्लाइडिंग का आनंद भी लिया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के पहले दिन यहां आ रहे हैं. बताया तो ये जा रहा है (PM Modi to attend Kullu Dussehra) कि नरेंद्र मोदी ने खुद कुल्लू आने की इच्छा जताई है, लेकिन चुनावी साल में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के बहाने भाजपा का चुनावी रथ हांकने का भी ये सुनहरी मौका होगा

आशा कुमारी बोलीं- इतना ही दम था हर्ष महाजन तो वीरभद्र सिंह के जिंदा रहते हुए ये सब बोलते

डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, उन्होंने हर्ष महाजन द्वारा की जा रही (Asha Kumari Target Harsh Mahajan) बयानबाजी पर भी निशाना साधा और उन्हें चेताया कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बारे में जिस तरह वह बात कर रहे हैं, कांग्रेस उसे जरा भी नहीं सहन करेगी.

हिमाचल की राजनीति में महिलाओं की भूमिका ज्यादा लेकिन भागीदारी कम, विधानसभा चुनावों में सौतेला व्यवहार क्यों ?

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता हैं. चुनाव कोई भी हो महिलाएं उसमें अहम भूमिका अदा करती हैं. चुनावी घोषणा पत्रों में मुद्दा बनने से लेकर मतदाता और प्रत्याशी बनने तक महिलाएं लगभग हर भूमिका अदा करती हैं. सियासी दल महिलाओं के उत्थान से लेकर सियासत में उनकी भागीदारी बढ़ाने के कई वादे करते हैं लेकिन हिमाचल विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बहुत ही कम है. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 1998 में सबसे ज्यादा 6 महिला विधायक चुनकर विधानसभा पहुंची थी. महिलाओं की इतनी कम भागीदारी के पीछे सियासी दल भी जिम्मेदार हैं जो महिलाओं को लेकर वादे तो बड़े-बड़े करते हैं लेकिन चुनाव मैदान में उतारने के नाम पर कंजूसी दिखाते हैं. (Participation of women in Himachal politics)

धर्मशाला में भाजपा-कांग्रेस के कई दावेदार, टिकट आवंटन बन गया परेशानी

प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की धर्मशाला सीट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के कई दावेदार हैं. यहीं कारण है कि दोनों प्रमुख दल यहां पर अभी तक टिकट को लेकर अंतिम फैसला नहीं ले पाए है. टिकट किसको मिलेगा यह तो कुछ दिनों में साफ होगा, लेकिन कुछ सालों से यहां चल रहा अदल-बदल का रिवाज बदलेगा या नहीं इसको लेकर दोनों दल कुछ कहने की स्थिती में नहीं है. (Himachal Assembly Election 2022 )

ये भी पढे़ं: Kullu Dussehra: भगवान रघुनाथ को चढ़ता है दूध व लुच्ची का भोग, तुंग की लकड़ी की करते हैं दातुन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.