ETV Bharat / city

डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी चयनित

हमीरपुर के टाउन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है. ऑल इंडिया बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलता है. जिला स्तरीय में जीतने वाले खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे.

three-day-district-badminton-championship-concludes-in-hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:03 PM IST

हमीरपुर: टाउन हॉल हमीरपुर में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. इस प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि समाजसेवी पीसी राणा ने किया. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए आयोजकों की तरफ से रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही. आयोजकों और संघ की तरफ से जो मांगे रखी गई हैं उन्हें निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा.

वहीं, ऑल इंडिया बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलता है. एसोसिएशन का हमेशा ही यह प्रयास रहा है कि खिलाड़ियों को इस तरह की स्पर्धाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे.

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ है. समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों में विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. अंडर-17 छात्र सिंगल्स शिवांश विजेता दिव्यांश उपविजेता, डबल्स में मोहन और अंशु चोपड़ा विजेता अर्णब और शुभम उपविजेता, अंडर 17 गर्ल्स सिंगल में रितिका विजेता साइना उपविजेता रहीं

अंडर-19 बॉयज सिंगल में शिवांश विजेता साहिल उपविजेता, डबल्स में रोहित शुक्ला और उदयवीर विजेता तथा साहिल और अंश चोपड़ा उपविजेता,अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में रितिका विजेता कंचन उप विजेता. अंडर 13 बॉयज सिंगल में शिवांश विजेता ईशान उपविजेता, अंडर 13 डबल्स में शिवांश और आदित्य विजेता की ईशान और अक्षोभ उपविजेता रहे.

अंडर-15 सिंगल में देवांश विजेता एवं उपविजेता इस वर्ग में डबल्स स्पर्धा में आयुष और आयुष विजेता और शिवांश तथा देवांश उपविजेता रहे, अंडर 13 गर्ल्स वर्ग में सरगम विजेता श्रेया उप विजेता, डबल्स स्पर्धा में सरगम और श्रेया विजेता, अंडर 15 गर्ल्स सिंगल में साइना विजेता सरगम उप विजेता, डबल्स में साइना और सरगम विजेता और साइना तथा ईशा उप विजेता रही. सीनियर महिला वर्ग में रितिका विजेता और निधिशा उप विजेता रहीं.

ये भी पढ़ें: चहेतों के लिए टेंडर नियमों में किए जा रहे बार-बार बदलाव: नेता प्रतिपक्ष

हमीरपुर: टाउन हॉल हमीरपुर में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. इस प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि समाजसेवी पीसी राणा ने किया. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए आयोजकों की तरफ से रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही. आयोजकों और संघ की तरफ से जो मांगे रखी गई हैं उन्हें निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा.

वहीं, ऑल इंडिया बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलता है. एसोसिएशन का हमेशा ही यह प्रयास रहा है कि खिलाड़ियों को इस तरह की स्पर्धाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे.

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ है. समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों में विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. अंडर-17 छात्र सिंगल्स शिवांश विजेता दिव्यांश उपविजेता, डबल्स में मोहन और अंशु चोपड़ा विजेता अर्णब और शुभम उपविजेता, अंडर 17 गर्ल्स सिंगल में रितिका विजेता साइना उपविजेता रहीं

अंडर-19 बॉयज सिंगल में शिवांश विजेता साहिल उपविजेता, डबल्स में रोहित शुक्ला और उदयवीर विजेता तथा साहिल और अंश चोपड़ा उपविजेता,अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में रितिका विजेता कंचन उप विजेता. अंडर 13 बॉयज सिंगल में शिवांश विजेता ईशान उपविजेता, अंडर 13 डबल्स में शिवांश और आदित्य विजेता की ईशान और अक्षोभ उपविजेता रहे.

अंडर-15 सिंगल में देवांश विजेता एवं उपविजेता इस वर्ग में डबल्स स्पर्धा में आयुष और आयुष विजेता और शिवांश तथा देवांश उपविजेता रहे, अंडर 13 गर्ल्स वर्ग में सरगम विजेता श्रेया उप विजेता, डबल्स स्पर्धा में सरगम और श्रेया विजेता, अंडर 15 गर्ल्स सिंगल में साइना विजेता सरगम उप विजेता, डबल्स में साइना और सरगम विजेता और साइना तथा ईशा उप विजेता रही. सीनियर महिला वर्ग में रितिका विजेता और निधिशा उप विजेता रहीं.

ये भी पढ़ें: चहेतों के लिए टेंडर नियमों में किए जा रहे बार-बार बदलाव: नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.