हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का तीसरा दीक्षांत समारोह नौ मार्च को होगा. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद तकनीकी विवि के शासक मंडल ने दीक्षांत समारोह को आयोजित करने का फैसला लिया है. बुधवार को तकनीकी विवि की 26वीं बीओजी (शासक मंडल) की बैठक दड़ूही परिसर में कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई. बीओजी ने वित्त समिति और शैक्षणिक परिषद की बैठक में पारित प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी दी.
शैक्षणिक भवन के निर्माण को मंजूरी
बीओजी ने तकनीकी विवि में एक और शैक्षणिक भवन का निर्माण करने, लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रावास, कुलपति आवास सहित अन्य आवासीय कॉलोनी, सीवरेज ट्रीमेंट प्लांट, कैंटीन, टक शॉप, पार्किंग, सुरक्षा दीवार के निर्माण के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा गेस्ट फैकल्टी प्राध्यापकों को अधिकतम 35 हजार रुपये प्रतिमाह राशि देने को भी मंजूरी मिली है.
आगामी सत्र से 12 नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी
वहीं, बीओजी ने शैक्षणिक परिषद के आगामी सत्र से 12 नए कोर्स शुरू करने के फैसले को भी मंजूर किया. साथ ही तकनीकी विवि परिसर में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट विषय में पीएचडी करवाने का भी फैसला लिया. दाखिला प्रक्रिया में आयु सीमा की शर्त को समाप्त करने, तकनीकी विवि परिसर में एनएसएस, एनसीसी यूनिट शुरू करने, विद्यार्थियों को शैक्षणिक व औद्योगिक भ्रमण पर भेजने, वार्षिक एवं स्थापना दिवस समारोह को परिसर में मनाने, पीजी डिप्लोमा इन योग के विद्यार्थियों को भी मेडल देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.
कोविड-19 महामारी के चलते सभी विद्यार्थियों को हर विषय के थ्योरी में पांच अंक की सामान्य ग्रेस देने के निर्णय को स्वीकृति दी है. यह प्रावधान सिर्फ नियमित परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए रहेगा.
अनुभवी और नियमित प्राध्यापकों की हो स्थाई नियुक्तियां
बीओजी सदस्य एवं जेसी बोस विज्ञान एवं तकनीक विवि फरीदाबाद, हरियाणा के कुलपति प्रो. दिनेश अग्रवाल, एनआईटीटीटीआर के निदेशक प्रो. एसएस पटनायक ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि के नए परिसर की प्रशंसा की. बीओजी के सभी सदस्यों ने प्रदेश सरकार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सही क्रियान्वयन के लिए तकनीकी विवि में अनुभवी और नियमित प्राध्यापकों की स्थाई नियुक्तियां करने की गुहार लगाई. साथ ही तकनीकी विवि को मेरू बनाने की योजना को सराहनीय कदम बताया.
तकनीकी विवि ने दो समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
तकनीकी विवि ने जेसी बोस विज्ञान एवं तकनीक विवि फरीदाबाद, हरियाणा और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) चंडीगढ़ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. तकनीकी विवि और एनआईटीटीटीआर मिलकर प्राध्यापकों के प्रशिक्षण, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता के नए तरीकों को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे. विद्यार्थियों को भी एक-दूसरे संस्थान डिमांड के अनुसार प्रशिक्षण देंगे.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर MLA ने अरठी पंचायत को दी करोड़ों की सौगात, बोले: सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल