हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह एनआईटी सभागार में मंगलवार को आयोजित हुआ. समारोह में प्रदेश राज्यपाल बंड़ारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा विशेष रूप से उपस्थित रहे.
तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में दीक्षांत समारोह
दीक्षांत समारोह में भाग लेने से पहले राज्यपाल ने तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में छात्रावास (कन्या) की भवन आधारशिला भी रखी. 162 विद्यार्थी समारोह में शामिल हुए. इसमें 22 को स्वर्ण और 21 मेधावियों को रजत पदक देकर नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि डिग्री हासिल करने वाले सभी विद्यार्थी नौकरी तलाश करने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बने. तकनीकी शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा को हर व्यक्ति के घर द्वार तक पहुंचाया जाना चाहिए.
162 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा
उपाधि लेने वालों में स्नातक के विषयों के 137 और स्नातकोत्तर 92 के मेधावी चयनित किए गए थे. जिनमें से 162 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेकर डिग्रियां हासिल की. कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के नियमों का समारोह के दौरान विशेष ध्यान रखा गया. एनआईटी के सभागार में प्रवेश करने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी, ताकि कोरोना महामारी से सबका बचाव सुनिश्चित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल