हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. पिछले कुछ महीनों से यह सिलसिला लगातार जारी है. इतना ही नहीं हैरानी का विषय तो यह है कि पिछले दिनों जिला मुख्यालय में ही चोरों ने दिन-दिहाड़े भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
ताजा मामला नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 का है. यहां पर पहले भी चोरी की कई वारदातें सामने आ चुके हैं. मंगलवार देर रात को तो यहां पर एक घर में लगातार तीसरी बार शातिर चोरों ने चोरी का प्रयास किया है, लेकिन मंगलवार रात को चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हुए.
जानकारी के मुताबिक जल शक्ति विभाग में कार्यरत राजेश कुमार के घर में चोरी का यह प्रयास हुआ है. राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब दो बजे जब उनकी धर्मपत्नी रात को बच्चे को फीडिंग करा रही थी तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि कोई घर में घुस आया है. चोर ने जब दूसरे कमरे की लाइट जगी हुई देखी तो वह वहां से तुरंत फरार हो गया. शायद चोर को आभास हो गया था कि घर के लोग जागे हुए हैं.
इस घटना के बाद वार्ड नंबर तीन के लोग सहमे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई रणनीति बनाए, ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय हमीरपुर में (theft incident in hamirpur) पहले भी दिनदहाड़े चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बात महज वार्ड नंबर 3 की ही नहीं है बल्कि अन्य कई वार्डों में भी दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं दर्ज हुई है.
वहीं, इस ताजा मामले में घर के मालिकों ने पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ निर्मल सिंह का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में 175 जवानों ने ली शपथ, देखें वीडियो