ETV Bharat / city

हमीरपुर के मोहिं गांव में चोरी, 22 तोला सोना और साढ़े 3 लाख नगदी उड़ा ले गए चोर - Hamirpur Police Station

सदर थाना हमीरपुर के तहत गांव मोहिं में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सदर थाना हमीरपुर में बुधवार को इस बाबत केस दर्ज (Theft in Mohin village of Hamirpur) किया गया है. घटना 9 जून रात को घटित हुई है लेकिन चोरी का पता उस वक्त चला जब परिवार पीजीआई चंडीगढ़ से वापस घर पहुंचा. पढे़ं पूरी खबर...

Theft in Mohin village of Hamirpur
हमीरपुर के मोहिं गांव में चोरी
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:10 PM IST

हमीरपुर: सदर थाना के तहत गांव मोहिं में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रात के समय चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम दिया है और घर से 22 तोला सोना और साढ़े तीन लाख की नकदी पर हाथ साफ किए हैं. चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब घर के सभी सदस्य अपने एक परिजन के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ परिवार सहित गए थे.

सदर थाना हमीरपुर में बुधवार को इस बाबत केस दर्ज किया गया है. घटना 9 जून रात को घटित हुई है लेकिन चोरी का पता उस वक्त चला जब परिवार पीजीआई चंडीगढ़ से वापस घर पहुंचा. चोरी की जानकारी मिलते ही तुरंत परिवार के सदस्यों ने सदर थाना हमीरपुर में (Theft in Mohin village of Hamirpur) शिकायत दर्ज करवाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बल्ह के गांव मोहिं में रानू पटियाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घर से 22 तोले सोने के जेवर चोरी हुए हैं.

इसके साथ ही घर में रखे हुए कुछ रुपए भी चोरी हुए हैं. चोर घर पर किसी के भी नहीं होने का फायदा उठाते हुए पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर घर में घुसे हैं और ताले तोड़ कर अंदर रखे हुए 22 तोले सोने के गहनों को चुराया है तो वहीं, साढ़े 3 लाख नगदी पर भी हाथ साफ किया है. सदर थाना हमीरपुर के (Hamirpur Police Station) एसएचओ राजेश कुमार का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल चोरी की इस घटना में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस आगामी छानबीन कर रही है.

हमीरपुर: सदर थाना के तहत गांव मोहिं में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रात के समय चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम दिया है और घर से 22 तोला सोना और साढ़े तीन लाख की नकदी पर हाथ साफ किए हैं. चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब घर के सभी सदस्य अपने एक परिजन के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ परिवार सहित गए थे.

सदर थाना हमीरपुर में बुधवार को इस बाबत केस दर्ज किया गया है. घटना 9 जून रात को घटित हुई है लेकिन चोरी का पता उस वक्त चला जब परिवार पीजीआई चंडीगढ़ से वापस घर पहुंचा. चोरी की जानकारी मिलते ही तुरंत परिवार के सदस्यों ने सदर थाना हमीरपुर में (Theft in Mohin village of Hamirpur) शिकायत दर्ज करवाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बल्ह के गांव मोहिं में रानू पटियाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घर से 22 तोले सोने के जेवर चोरी हुए हैं.

इसके साथ ही घर में रखे हुए कुछ रुपए भी चोरी हुए हैं. चोर घर पर किसी के भी नहीं होने का फायदा उठाते हुए पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर घर में घुसे हैं और ताले तोड़ कर अंदर रखे हुए 22 तोले सोने के गहनों को चुराया है तो वहीं, साढ़े 3 लाख नगदी पर भी हाथ साफ किया है. सदर थाना हमीरपुर के (Hamirpur Police Station) एसएचओ राजेश कुमार का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल चोरी की इस घटना में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस आगामी छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.