हमीरपुर: हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से निपटने को लेकर तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अनुसंधान करेगा. इसके लिए तकनीकी विवि ने एक आपदा प्रकोष्ठ गठित किया है, जो प्रदेश में आने वाली विभिन्न आपदा से निपटने को लेकर अनुसंधान करने की दिशा में काम करेगा.
राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से चार अगस्त को तकनीकी विवि के कार्यकारी कुलपति अनुपम कुमार ठाकुर, अधिष्ठाता अभियंत्रिकी प्रो. धीरेंद्र शर्मा व वित्त अधिकारी उत्तम पटियाल राजभवन में मिले. इस दौरान कुलपति ने तकनीकी विवि में चल रही गतिविधियों का ब्यौरा कुलाधिपति के समक्ष रखा.
राज्यपाल ने कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा तकनीकी विवि के भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 12(बी) स्तर को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश में आ रही प्राकृतिक आपदा को लेकर समग्र पद्धति के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर इस दिशा में अनुसंधान को बढ़ावा देने की बात कही.
कार्यकारी कुलपति अनुपम कुमार ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के मार्ग दर्शन पर तकनीकी विवि ने तुरंत प्रभाव से अमल करते हुए आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का गठन कर लिया है, जो आने वाले दिनों में इस दिशा में काम करेगा. अधिष्ठाता अभियंत्रिकी प्रो. धीरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ गठित किया गया है. इंजीनियरिंग, पर्यावरण व भौतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यपकों व विद्यार्थियों से इस क्षेत्र में गहन अनुसंधान करने पर बल देने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में और खोले जाएंगे गेहूं खरीदी केंद्र, धान खरीद के लिए होगी व्यवस्था: खाद्य आपूर्ति मंत्री