ETV Bharat / city

अनलॉक-1 के बाद भी कम नहीं हुई टैक्सी ऑपरेटर की परेशानियां, चालकों को नहीं मिल पा रही सवारियां - देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन

देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के ऑपरेटर्स का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी उनका व्यवसाय अभी भी मंदी में है. व्यवसाय मंदा होने के कारण टैक्सी ऑपरेटर्स को टैक्सी और गाड़ी का लोन चुकाने में भी असमर्थ हैं.

Unlock-1 started in Himachal but taxi operators are not getting riders
अनलॉक-1 के बाद भी कम नहीं हुई टैक्सी ऑपरेटर की परेशानियां, चालकों को नहीं मिल पा रही सवारियां
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:26 PM IST

हमीरपुर : प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक वन शुरू दिया है, लेकिन टैक्सी ऑपरेटरों को सवारियां नहीं मिल पाने से उन्हें अभी भी रोजी रोटी कमाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोग घरों में रहने के लिए ही मजबूर हैं. वहीं, इसका सीधा असर कई लोगों के व्यवसाय पर देखने को मिल रहा है.

देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के ऑपरेटर्स का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी उनका व्यवसाय अभी भी मंदी में है. व्यवसाय मंदा होने के कारण टैक्सी ऑपरेटर्स को टैक्सी और गाड़ी का लोन चुकाने में भी असमर्थ हैं.

वीडियो

टैक्सी ऑपरेटर विनय कुमार का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी उनके व्यवसाय में कोई तेजी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि शादियां न होने से भी उनके व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है.

वहीं, लॉकडाउन के चलते जहां लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी. वहीं, अब लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी टैक्सी ऑपरेटर्स को निराशा ही हाथ लगी है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि 5 से 6 महीनों तक ऐसे ही हालात रहने का अनुमान है. इसलिए सरकार उन्हें टैक्स और लोन की किश्तों में छूट दे.

बता दें कि कोरोना के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन था, जिसके चलते प्रदेश में किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगी हुई थी. वहीं, प्रदेश सरकार ने अनलॉक वन भी शुरू कर दिया है, जिसमें बसों के साथ-साथ प्रदेश में टैक्सियों को भी सरकार के दिशा निर्देशानुसार चलाने की अनुमति दे दी गई है.

ये भी पढ़ें : BJYM मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित, ये है वजह

हमीरपुर : प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक वन शुरू दिया है, लेकिन टैक्सी ऑपरेटरों को सवारियां नहीं मिल पाने से उन्हें अभी भी रोजी रोटी कमाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोग घरों में रहने के लिए ही मजबूर हैं. वहीं, इसका सीधा असर कई लोगों के व्यवसाय पर देखने को मिल रहा है.

देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के ऑपरेटर्स का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी उनका व्यवसाय अभी भी मंदी में है. व्यवसाय मंदा होने के कारण टैक्सी ऑपरेटर्स को टैक्सी और गाड़ी का लोन चुकाने में भी असमर्थ हैं.

वीडियो

टैक्सी ऑपरेटर विनय कुमार का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी उनके व्यवसाय में कोई तेजी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि शादियां न होने से भी उनके व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है.

वहीं, लॉकडाउन के चलते जहां लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी. वहीं, अब लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी टैक्सी ऑपरेटर्स को निराशा ही हाथ लगी है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि 5 से 6 महीनों तक ऐसे ही हालात रहने का अनुमान है. इसलिए सरकार उन्हें टैक्स और लोन की किश्तों में छूट दे.

बता दें कि कोरोना के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन था, जिसके चलते प्रदेश में किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगी हुई थी. वहीं, प्रदेश सरकार ने अनलॉक वन भी शुरू कर दिया है, जिसमें बसों के साथ-साथ प्रदेश में टैक्सियों को भी सरकार के दिशा निर्देशानुसार चलाने की अनुमति दे दी गई है.

ये भी पढ़ें : BJYM मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.