हमीरपुर: प्रदेश भर में कोरोना संकट काल में ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थी अपने मॉडल अपलोड नहीं कर रहे हैं. हमीरपुर जिले में भी अधिकतर विद्यार्थियों ने विभाग के एप पर अपने मॉडल अपलोड नहीं किए हैं.
मॉडल अपलोड करने के लिए 123 बच्चों का चयन
20 दिसंबर तक इन मॉडल को अपलोड करने की अंतिम तिथि है, लेकिन अधिकतर विद्यार्थियों ने एप पर मॉडल अपलोड नहीं किए हैं. जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने जिला भर में इस योजना के अंतर्गत 123 बच्चों का चयन किया है. यह बच्चे इंस्पायर मानक एप पर अपने मॉडल को अपलोड कर रहे हैं. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से 20 दिसंबर से पहले इस कार्य को पूरा करने का आग्रह किया है.
20 दिसंबर के बाद वेबसाइट होगी बंद
सुधीर चंदेल ने कहा कि 20 दिसंबर के बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी. इसके बाद 21 से 30 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि 123 चयनित विद्यार्थियों में से महज 30 विद्यार्थियों ने अभी तक आपने मॉडल एप पर अपलोड किए हैं, जबकि अब यह कार्य करने के लिए सिर्फ 2 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में विभाग ने विद्यार्थियों से जल्द से जल्द अपने मॉडल अपलोड करने की अपील की है, ताकि सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें: गांव के विकास में पंचायत महत्वपूर्ण, कर्मठ और ईमानदार जनप्रतिनिधियों का करें चयन: CM
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का दालों और सब्जियों की सप्लाई पर असर, हिमाचल में 60 फीसदी कम हुई आपूर्ति