हमीरपुर: एसएफआई इकाई हमीरपुर की अध्यक्षता में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने सहायक उपायुक्त माध्यम से डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है. छात्राओं ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ना लेकर सीधे तौर पर प्रमोट करने की मांग की है.
एसएफआई इकाई हमीरपुर के बैनर तले इन छात्राओं ने उपायुक्त हमीरपुर के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया. एसएसआई इकाई हमीरपुर के सचिव सौरभ पटियाल का कहना है कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्राओं की परीक्षाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं. शैक्षणिक संस्थान अक्टूबर 2019 से शुरू हुआ था. इसके बीच में हमें एक महीने की शीतकालीन अवकाश दिया गया था, जिस कारण केवल चार महीने ही कॉलेज जा पाए हैं. इसके बाद कोविड-19 से अचानक हॉस्टल से घर निकलना पड़ा और लॉकडाउन में अपनी किताबें और दूसरी अध्ययन सामग्री हॉस्टल में ही छूट गई.
छात्राओं का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई हुई, लेकिन इंटरनेट क्वालिटी सही न होने व अध्ययन सामग्री न होने से बहुत से छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. छात्राओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि दूसरे शिक्षण संस्थानों की तरह उन्हें भी आंतरिक मूल्यों के आधार पर प्रोमोट किया जाए. छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पोस्ट बेसिक प्रथम वर्ष, बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष को प्रोमोट किया जाए.