हमीरपुर: पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भारत की विजय की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर शिमला में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय विजय दिवस समारोह का हमीरपुर में भी सीधा प्रसारण किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से हमीरपुर के बचत भवन में किया.
विजय दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर के उप निदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने कहा कि 1971 के युद्ध में विजय दिवस के उपलक्ष पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बचत भवन हमीरपुर में किया गया है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में हिमाचल के वीर सपूतों ने बहादुरी से मां भारती की सेवा की है.
समारोह में पूर्व सैनिक और के परिजन भी उपस्थित
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. विजय दिवस समारोह के प्रसारण के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की गयी थी. साथ ही इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किये गए थे. विजय दिवस समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला एवं उपमंडलीय प्रशासन के सहयोग से की गई थी.
पढ़ें: मशाल यात्रा के साथ 'बूढ़ी' दिवाली का आगाज, इस बार कम दिखी भीड़