हमीरपुर: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और विकास में अनदेखी के मुद्दों पर जनता भाजपा के खिलाफ मतदान करेगी और चारों सीटों पर काग्रेंस पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों के साथ जीत हासिल करेंगे. यह दावा हमीरपुर में मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रचार का जिम्मा संभालने के बाद लौटी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा ने किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है.
वहीं, अनीता वर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस में गुटबाजी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की चिंता छोड़ भाजपा की चिंता करें क्योंकि भाजपा के ही नेता मुख्यमंत्री के साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अच्छे नेताओं की कमी नहीं है और हर कोई अपनी महत्वकांक्षा रख सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता हाईकमान के निर्देशों का पालन करते हैं और उनके निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
अनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और विकास में हो रही अनेदखी के मुददों को लेकर भाजपा के खिलाफ वोट देने की मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा महंगाई पर लगाम लगाने का काम किया है. मगर, भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई. वहीं, अनीता वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने का झूठा वादा कर सत्तासीन हुई भाजपा आज मौन बैठी है. सरकार के पास युवाओं के प्रश्नों का कोई जवाब ही नहीं है.
ये भी पढ़ें : मतदाताओं को रिझाने के लिए BJP कर रही ओछी राजनीति- विक्रमादित्य सिंह
ये भी पढ़ें : बीजेपी धनबल से जीतना चाहती है उपचुनाव: कांग्रेस प्रवक्ता